WWE: शार्लेट फ्लेयर बनीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन, देखें स्मैकडाउन के टॉप-5 घटनाओं के वीडियो
रेसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन लाइव पर WWE ने कई चौंकाने वाली चीजें की। स्मैकडाउन में कोफी को एक बार फिर रेसलमेनिया जाने के लिए मौका दिया गया और इस बार इसकी ज़िम्मेदारी उनके पार्टनर्स पर थी। शार्लेट फ्लेयर ने असुका को हराकर स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप जीत लिया जो काफी आश्चर्यजनक है। इसके अलावा भी कई चीजें हुईं जिनकी शायद ही किसी ने अपेक्षी की थी। देखें, स्मैकडाउन पर हुई टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।
द क्वीन बनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन
शार्लेट फ्लेयर को रेसलमेनिया के मेन इवेंट मुकाबले में हिस्सा लेने का मौका मिला है। हालांकि, स्मैकडाउन पर कंपनी ने सबको चौंकाते हुए शार्लेट का मुकाबला असुका से करा दिया और इस मुकाबले में दांव पर लगी थी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप टाइटल। मुकाबला काफी तगड़ा हुआ, लेकिन असुका को शार्लेट की ताकत के आगे झुकना पड़ा और उन्हें टैपआउट करना पड़ा। रेसलमेनिया से पहले शार्लेट को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनाने के फैसले को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।
ऑर्टन ने बिगाड़ा एंगल का आखिरी मैच
कर्ट एंगल स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने करियर का अंतिम मुकाबला लड़ रहे थे। मुकाबला शानदार हो रहा था और लग रहा था कि 27 मार्च का यह दिन WWE इतिहास के क्लासिक मुकाबलों वाली लिस्ट में शामिल हो जाएगा। हालांकि, द वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन ने एंगल का आखिरा मुकाबला खराब करने का काम किया। ऑर्टन मुकाबले के बीच में घुस आए और उन्होंने स्टाइल्स पर हमला कर दिया जिससे मुकाबला रद्द हो गया।
रेसलमेनिया जाएंगे कोफी किंग्सटन
विंस मैकमैहन ने कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया जाने के लिए एक और मौका दिया और इसके लिए उनके पार्टनर्स को 5 टैग टीमों के खिलाफ गोंटलेट मुकाबला लड़ना था। बिग ई और ज़ेवियर वुड्स ने रुसेव & शिंस्के नाकामुरा, डेनियल ब्रायन & रोवन, द बार और गैलोज एंड एंडरसन की टैग टीमों को हराया। द उसोज़ ने मुकाबला लड़ने से इंकार कर दिया और द न्यू डे के सम्मान में उन्हें जीत दे दी जिसके बाद कोफी रेसलमेनिया जाएंगे।
फाल काउंट एनीवेयर मुकाबले में भिड़ेंगे मिज़ और शेन
द मिज़ ने कहा कि वह रेसलमेनिया पर शेन मैकमैहन के खिलाफ फाल काउंट एनीवेयर मुकाबले में लड़ना चाहते हैं ताकि पूरे स्टेडियम में वह शेन को दौड़ा-दौड़ा कर पीट सकें। शेन मैकमैहन वहां 4-5 रेसलर्स और 6-7 सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ पहुंचे और उन्होंने मिज़ और उनके पिता के बारे में बेहद भद्दी बाते कहीं। इसके बाद मिज़ के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सारे सिक्योरिटी और रेसलर्स की जमकर पिटाई की।
समोआ ज़ो को मिस्टेरियो ने दी धमकी
रेसलमेनिया पर रे मिस्टेरिया का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समोआ ज़ो से होने वाला है। इस मुकाबले पर बात करते हुए मिस्टेरियो ने कहा कि वह ज़ो को ऐसा पाठ पढ़ाएंगे जिसे वह पूरी जिंदगी भूल नहीं पाएंगे। इसके अलावा मिस्टेरियो ने कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया जाने का मौका मिलने पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि वह काफी शानदार परफॉर्मर हैं और इस मौके के हकदार हैं।