प्रो कबड्डी लीग 2018: टाइटंस ने करीबी मुकाबले में हरियाणा को चार अंकों से हराया
रविवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन चैलेंज वीक के मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने करीबी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 35-31 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस सात अंकों की बढ़त ले चुका था। राहुल चौधरी ने टाइटंस के लिए कुल 12 अंक हासिल किए तो वहीं मोनू गोयत ने भी हरियाणा के लिए 12 अंक हासिल किए। विशाल भारद्वाज ने भी टाइटंस के लिए छह अंक जुटाए।
मोनू गोयत का एक और सुपर टेन गया बेकार
हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोनू गोयत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम को जीत नहीं मिल रही है। रविवार की रात तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मोनू ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 7 दिसंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ भी उन्होंने सुपर टेन लगाया था लेकिन फिर भी उनकी टीम एक अंक से मैच हारी थी।
राहुल चौधरी ने दिखाया अपना दम
तेलुगु टाइटंस के स्टार खिलाड़ी और प्रो कबड्डी के पोस्टर ब्वॉय राहुल चौधरी ने बीती रात अदभुत प्रदर्शन किया। 'रेड मशीन' के नाम से मशहूर राहुल ने हरियाणा के खिलाफ डिफेंस में भी अपनी ताकत का एहसास कराया। राहुल ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए। 12 अंकों में से राहुल ने छह टच, चार बोनस और दो टैकल प्वाइंट जुटाए। टाइटंस को एक सुपर टैकल करने में भी राहुल ने अपना योगदान दिया।
टाइटंस के डिफेंस ने किया दमदार प्रदर्शन
तेलुगु टाइटंस बनाम हरियाणा स्टीलर्स मुकाबले में रेडिंग में हरियाणा ने 20 अंक हासिल किए तो वहीं टाइटंस को 18 अंक मिले। हालांकि कुल 15 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाली टाइटंस के डिफेंस ने मैच में सबसे बड़ा अंतर पैदा करने का काम किया। दो सुपर टैकल करने वाले टाइटंस के कप्तान विशाल भारद्वाज छह टैकल प्वाइंट के साथ सबसे सफल डिफेंडर रहे। अनिल कुमार, अनुज कुमार और अबोज़ार मेघानी ने भी 1-1 सुपर टैकल किया।
आखिरी रेड में हुआ जीत का फैसला
टाइटंस के लिए निलेश सालुंके मैच की आखिरी रेड करने गए थे और उनकी टीम के पास एक अंक की बढ़त थी। हालांकि सालुंके भूल गए थे कि यह डू ऑर डाई रेड है और उन्हें अंक हासिल करना ही होगा वर्ना मैच टाई हो जाएगा। टाइटंस के कप्तान विशाल ने चिल्लाते हुए उन्हें याद दिलाया और फिर सालुंके ने रिस्क लेते हुए शानदार सुपर रेड लगाई जिससे उनकी टीम ने चार अंकों से मैच जीत लिया।