
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दूसरा वनडे: अजमतुल्लाह उमरजई ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने पल्लेकेले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
यह उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनकी गेंदबाजी कारण ही श्रीलंका की टीम मैच में और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई।
उमरजई की लाइन और लेंग्थ के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए।
आइए उमरजई की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही उमरजई की गेंदबाजी?
उमरजई ने 19 रन के कुल स्कोर पर पथुम निसांका (19) को LBW आउट करके न केवल अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई, बल्कि मैच में अपने विकेटों को खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस (61) और वनिंदु हसरंगा (14) के भी विकेट चटकाकर मेजबान टीम को बड़े झटके दिए।
उन्होंने 10 ओवर में 5.60 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 56 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका।
करियर
कैसा रहा है उमरजई का वनडे करियर?
उमरजई ने 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह 24 मैच की 24 पारियों में 45.93 की औसत और 5.84 की इकॉनमी से 16 विकेट चटका चुके हैं। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 24 पारियों में 58.09 की औसत से 639 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक (149*) और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
लक्ष्य
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 309 रन का लक्ष्य
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 36 रन के कुल स्कोर पर निसांका और अविष्का फर्नांडो (5) के रूप में 2 बड़े झटके लग गए थे।
उसके बाद कप्तान मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा (52) ने 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
आखिर में चरिथ असलंका (97*) जनिथ लियानाजे (50) ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 308/6 तक पहुंचा दिया।
अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 309 रन बनाने होंगे।