अंडर-19 विश्व कप 2024: भारत ने USA को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
इस समय खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना लगातार तीसरा मैच जीता है। ब्लोमफोन्टेन में खेले गए मैच में भारत ने USA को 201 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्शिन कुलकर्णी के शतक (108) की मदद से 326/5 का स्कोर बनाया। जवाब में USA अपने पूरे ओवर खेलकर 125/8 का स्कोर ही बना सका। भारत ने अपने ग्रुप-A में शीर्ष पर रहते हुए सुपर-6 में प्रवेश किया है।
भारत ने आसानी से जीता मुकाबला
भारत ने आदर्श सिंह (25) के रूप में 46 के स्कोर पर अपना विकेट खोया। इसके बाद मुशीर खान (73) और कुलकर्णी ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। कप्तान उदय सहारण ने भी 35 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। जवाब में USA ने महज 2 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद नमन तिवारी की उम्दा गेंदबाजी के चलते USA जल्दी सिमट गया।
कुलकर्णी ने इस विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज कुलकर्णी ने मौजूदा विश्व कप में अपना पहला शतक 110 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वह इस विश्व कप में भारत की ओर से शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले कुलकर्णी ने आयरलैंड के खिलाफ 32 रन और बांग्लादेश के विरुद्ध 7 रन की पारी खेली थी।
मुशीर ने लगातार दूसरी पारी में बनाए 50+ स्कोर
मुशीर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 76 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। इससे पहले मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी। वह मौजूदा संस्करण में फिलहाल भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 3 पारियों में 64.66 की औसत के साथ 194 रन बनाए हैं।
नमन तिवारी ने चटकाए 4 विकेट
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन के सामने विपक्षी बल्लेबाज आउट होते चले गए। उन्होंने अपने 9 ओवर में 2.20 की इकॉनमी रेट से 20 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की और USA की टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं। नमन के अलावा मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बनी और प्रियांशु मोलिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।
USA की लगातार तीसरी हार
USA की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले USA को आयरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त मिली थी। इसके बाद उन्हें अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध 121 रन से हार झेलनी पड़ी थी।