
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ मार्क वुड को भी जगह दी गई है।
इसके लिए पिछले मैच में खेले शोएब बशीर को बाहर किया गया है।
आइए इंग्लैंड की पूरी प्लेइंग इलेवन जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
तीसरे टेस्ट के लिए कैसी है इंग्लैंड की टीम?
राजकोट की पिच से तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए इंग्लिश टीम ने 2 तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया है।
इसके लिए पिछले मैच में खेले बशीर की जगह मार्क वुड को फिर से टीम में जगह दी गई है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
पिच
कैसी है राजकोट की पिच?
निरंजन शाह स्टेडियम की पिच पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के अनुकूल रही हैं, लेकिन उसके बाद स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है।
इसी तरह तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ा फायदा मिल सकता है। यहां की पिच थोड़ी धीमी होती है। ऐसे में इस पर गेंद के ज्यादा घुमाव लेने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
यही कारण है कि यहां दोनों टीमों के स्पिनर्स को खासा लाभ मिल सकता है।