वनडे विश्व कप 2023: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, मिलेगी 33 करोड़ की इनामी राशि
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का श्रीगणेश 5 अक्टूबर से होगा। पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इनामी राशि का ऐलान कर दिया है।
विश्व कप 2023 में इनामी राशि के रूप में कुल 10 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे। विजेता टीम को 33 करोड़, 17 लाख 62 हजार रुपये मिलेंगे।
प्राइस मनी
उपविजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़
विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। फाइनल में हारने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में 16.59 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा दो सेमीफाइनल मुकाबलों में हारने वाली टीमों को 6.63 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी।
साथ ही ग्रुप स्टेज के मुकाबले जीतने वाली टीमों को 33.17 लाख रुपये और नॉक आउट में जगह न बना पाने वाली टीमों को 82.94 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
विश्व कप
10 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
वनडे विश्व कप के 13वें सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। भारत पहली बार अकेले टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया। इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने सुपर लीग से जगह बनाई।
श्रीलंका और नीदरलैंड को क्वालीफायर में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार विश्व के लिए जगह नहीं बना पाई।