भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की। इसमें युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और अब उनके 743 रेटिंग अंक हो गए हैं। सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (880) ने कब्जा जमा रखा है। आइए अन्य खिलाड़ियों की स्थिति पर भी एक नजर डालते हैं।
फखर जमान को 2 स्थान का नुकसान, कोहली-रोहित जस के तस
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान (740) को खराब फॉर्म के चलते दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे से 5वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज इमाम उल हक (752) अपनी शानदार लय की बदौलत रैंकिंग में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली (9वां स्थान) और रोहित शर्मा (11वां स्थान) की रैंकिंग में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में सिराज और राशिद को 1-1 स्थान का नुकसान
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान (चौथा स्थान) और भारत के मोहम्मद सिराज (5वां स्थान) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान के ही युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान पहली बार वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। वह 3 पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (705) ने कब्जा जमा रखा है। दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क (686) हैं।
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (889) ने कब्जा जमा रखा है। रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (811) और सूर्यकुमार के बीच काफी फासला है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही बाबर (756) ने कब्जा जमा रखा है। शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सूर्यकुमार के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। उनके बाद अगले भारतीय कोहली (20वें) हैं।
टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद का जलवा बरकरार
टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद (713) ने पहले स्थान पर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। राशिद के अलावा अफगानिस्तान के दो और गेंदबाज फजलहक फारूकी (7वें) और मुजीब उर रहमान (8वें) शीर्ष-10 में शामिल हैं। हेजलवुड (690) ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा (686) काबिज हैं।