
रणजी ट्रॉफी 2023-24: हरियाणा और सर्विसेज ने जीते अपने-अपने मैच, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के तीसरे दिन कुछ मैचों के परिणाम सामने आ गए।
हरियाणा क्रिकेट टीम ने झारखंड क्रिकेट टीम को हराते हुए मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
उनके अलावा सर्विसेज, जम्मू और कश्मीर और मेघालय ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते। तीसरे दिन कुछ बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।
आइए आज के प्रमुख मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
हरियाणा
हरियाणा ने झारखंड को पारी और 205 रन से हराया
हरियाणा ने एलीट ग्रुप-A मुकाबले में झारखंड को पारी और 205 रन से हरा दिया।
इस मुकाबले में हरियाणा ने पहली पारी में 509 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में झारखंड की पारी 119 रन पर ही ढेर हो गई।
इसके बाद फॉलऑन खेलने पर मजबूर झारखंड अपनी दूसरी पारी में 185 रन ही बना सकी।
जयंत यादव ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
सर्विसेज
सर्विसेज ने दर्ज की जोरदार जीत
एलीट ग्रुप-A में सर्विसेज ने मणिपुर क्रिकेट टीम को पारी और 196 रन से हरा दिया। मुकाबले में मणिपुर ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए थे।
जवाब में सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 333 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। सर्विसेज से कप्तान रजत पालीवाल (122) और रवि चौहान (108) ने शतक लगाए।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली मणिपुर की दूसरी पारी महज 70 रन पर ही ढेर हो गई।
जम्मू और कश्मीर
रोचक मुकाबले में जीता जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम ने अपने छठे दौर के मुकाबले में पुडुचेरी को 19 रन से हराते हुए मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
जम्मू और कश्मीर ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए।
जवाब में पुडुचेरी ने 172 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली जम्मू और कश्मीर की टीम दूसरी पारी में 152 रन ही बना सकी। पुडुचेरी अपनी दूसरी पारी में 67 रन ही बना सकी।
केरल
केरल के जलज सक्सेना ने पारी में झटके 9 विकेट
केरल के अनुभवी खिलाड़ी जलज सक्सेना ने बंगाल की पहली पारी में 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बंगाल अपनी पहली पारी में 180 रन पर ही सिमट गई।
अपनी पहली पारी में 363 रन बनाने वाली केरल की टीम ने अपनी दूसरी पारी 265/6 के स्कोर पर घोषित की।
बंगाल ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 77/2 स्कोर बना लिया है। बंगाल को 372 रन की दरकार है।
दिल्ली
दिल्ली के आयुष बदोनी ने जड़ा शतक
एलीट ग्रुप-D के मुकाबले में दिल्ली के आयुष बदोनी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक (111) जमाया। यह बदोनी के प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक है।
उनकी बदौलत दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी 381/6 के स्कोर पर घोषित की।
जीत के लिए मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक 31/1 का स्कोर बनाया है।
हिमाचल को जीत के लिए 296 रन की दरकार है।