दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने के बाद बोथा वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में खेल रहे थे। लगातार चोटों से परेशान रहने वाले 36 वर्षीय बोथा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। बोथा ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था।
दुनियाभर में टी-20 लीग खेल चुके हैं बोथा
दक्षिण अफ्रीका के लिए 7 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बोथा दुनियाभर में टी-20 लीग खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई टीमों की कप्तानी की और गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। बोथा ने अपना क्रिकेटिंग करियर मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शुरू किया था, लेकिन एक्शन पर सवाल उठने के बाद उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी का फैसला किया। बोथा 21 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के कप्तानी कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के तौर पर बिग बैश में खेल रहे थे बोथा
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग में सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकैंस के लिए खेलने वाले बोथा ने कुछ साल पहले टीम में विदेशी खिलाड़ी को जगह देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली थी। बोथा के संन्यास की जानकारी उनकी मौजूदा बिग बैश टीम होबार्ट हरीकैंस ने अपनी वेबसाइट पर दी। होबार्ट हरीकैंस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि बोथा ने होबार्ट हरिकेन्स की ओर से 10 मैचों के छोटे से करियर का समापन किया।
जोहान बोथा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
जोहान बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट मैचों में 83 रन और 17 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में बोथा के नाम 78 मैचों में 609 रन और 72 विकेट हैं। वहीं टी-20 में बोथा ने 40 मैचों में 201 रन और 37 विकेट लिए हैं। IPL में भी बोथा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। IPL के 34 मैचों में बोथा के नाम 409 रन और 25 विकेट हैं।