
विश्व कप 2019: भारत के अभ्यास मैचों का होगा लाइव प्रसारण, जानें कब और कैसे देखें
क्या है खबर?
ICC क्रिकेट विश्व कप के शुरु होने में 15 दिन से भी कम का समय रह गया है।
सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ पर कबज़ा जमाने के लिए रणनीतियां बना रही हैं। विश्व कप के आगाज़ से पहले सभी 10 टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी।
विश्व कप के लिए पर्फेक्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करने के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे।
2019 विश्व कप का पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
जानकारी
न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश से भारतीय टीम खेलेगी अभ्यास मैच
विश्व कप के आगाज़ से पहले सभी अभ्यास मैच 24 से 28 मई के बीच खेले जाएंगे। पहले दिन अभ्यास मैचों में अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान होगी, जबकि साउथ अफ्रीका के सामने श्रीलंका होगी।
भारतीय टीम अपने अभ्यास मैच 25 मई को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
सभी अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरु होंगे। भारत के दोनों अभ्यास मैचों का लाइव प्रसारण होगा।
वार्म-अप गेम्स
किसी को भी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करने का मौका दे सकती हैं टीमें
सभी टीमें 11 खिलाड़ियों को हमेशा की तरह वार्म-अप गेम्स में मैदान में उतारेगी, लेकिन प्लेइंग इलेवन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
टीमें 15 खिलाड़ियों में से किसी को भी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करने का मौका दे सकती हैं, लेकिन फील्डिंग 11 खिलाड़ी ही करेंगे।
इसका मतलब है कि बल्लेबाज़ी के दौरान सभी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और गेंदबाज़ी के दौरान सभी गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
खिलाड़ियों को परखने के लिए अभ्यास मैच काफी अहम साबित होंगे।
संभावना
स्टार स्पोर्ट्स कर सकता है अभ्यास मैचों का भी लाइव प्रसारण
ICC 2019 विश्व कप के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने ही भारत में पिछले ICC टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों का लाइव प्रसारण किया था।
ऐसे में संभावना है कि 2019 विश्व कप के अभ्यास मैचों का भी लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स ही करेगा।
विश्व कप के भारत के दोनों अभ्यास मैचों का सीधा प्रसारण होगा। इसके साथ ही प्रशंसक अभ्यास मैचों को हॉटस्टार पर भी लाइव देखा सकेंगे।
हालांकि, प्रशंसको को मैच ऑनलाइन देखने के लिए हॉटस्टार प्रीमियम लेना होगा।
शेड्यूल
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)।
9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)।
13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)।
16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)।
22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)।
27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)।
30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)।
2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)।
6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।