सचिन तेंदुलकर ने इस भारतीय गेंदबाज़ को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़
मुंबई इंडियंस के आइकन और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं। बीते रविवार को खेले गए IPL 2019 के फाइनल में बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे और 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता था। फाइनल में फेंकी गई 24 में से 13 गेंदें बुमराह ने डॉट फेंकी थी।
बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं- सचिन
सचिन ने कहा, "बुमराह अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं यह कहूंगा कि बुमराह वर्तमान समय में विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।" फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद सचिन ने युवराज सिंह से बात की और पूछा कि अजीब एक्शन के अलावा और कौन सी चीज है जो बुमराह को अलग बनाती है। युवराज ने इसके जवाब में कहा, "बुमराह की विविधता लोगों को समझ नहीं आती है।"
हरभजन ने भी बताया था बुमराह को बेस्ट
इसी सीजन मार्च के अंत में RCB के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले बुमराह को हरभजन ने वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाज बताया था। हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक तरफ बुमराह एक तरफ बाकी गेंदबाज। जस्सी नंबर वन इन द वर्ल्ड"।
शांत रहकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं- बुमराह
फाइनल के बाद महान भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से बात करते हुए बुमराह ने सचिन की टिप्पणी के बाद अपनी फीलिंग को साझा किया। बुमराह ने कहा, "मैं शांत रहना चाहता हूं। हमारे पास जितने भी महान खिलाड़ी मौजूद हैं मैं उन सभी से सीखते रहना चाहता हूं। मैं जब भी गेंदबाजी करने जाता हूं तो चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं।"
शानदार है बुमराह का करियर
बुमराह ने IPL में 77 मुकाबलों में 7.56 की इकॉनमी से 82 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 42 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 6.72 की इकॉनमी से 51 विकेट झटके हैं। 49 वनडे मैचों में बुमराह ने 4.51 की इकॉनमी से 85 विकेट झटके हैं।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं बुमराह
बुमराह वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। नई गेंद हो या फिर अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी करनी हो, बुमराह हर तरफ सफल हैं। गति में परिवर्तन बुमराह की सबसे बड़ी मजबूती है और इसके अलावा उनके पास सटीक यॉर्कर मारने की कला भी है। अंतिम ओवरों में बुमराह बिना दबाव के गेंदबाजी करते हैं और यदि वे एक तरफ से दबाव बनाए रखेंगे तो अन्य गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।