न्यूजीलैंड बनाम भारत, तीसरा टी-20: रोहित बने 'मैन ऑफ द मैच', तोड़ डाले ये रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेडन पार्क में खेला गया तीसरा टी-20 बेहद रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने सुपर ओवर में इस मैच में जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के हीरो रहे 'हिटमैन' रोहित शर्मा। 'मैन ऑफ द मैच' रोहित ने पहले 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदो में दो छक्के लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच भी जिता दिया। आइये जानें मैच में रोहित द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड।
सुपर ओवर में पहली बार रोहित ने खोला खाता
न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में सिर्फ चार गेंदो में 15* रन बनाने वाले रोहित ने टी-20 क्रिकेट में इस मैच से ही सुपर ओवर में अपना खाता खोला। इससे पहले रोहित तीन बार सुपर ओवर का हिस्सा रह चुके थे, लेकिन उनका खाता नहीं खुला था। 2012 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ और 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ रोहित शू्न्य पर रन आउट हुए थे, वहीं 2019 में SRH के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने रोहित शर्मा
पहले दोनों टी-10 में फ्लॉप रहने वाले रोहित ने तीसरे टी-20 में 40 गेंदो में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में रोहित ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद सुपर ओवर में भी रोहित ने 15* रन बनाए। इसके साथ ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले पहले भारत के लिए सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में 2,700 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित
रोहित (65) के नाम टी-20 इंटरनेशनल में अब 2,713 रन हो गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में 2,700 रन बनाने वाले रोहित विश्व के दूसरे बल्लेबाज़ हैं। रोहित से पहले किंग कोहली (2,783) यह कारनामा कर चुके हैं। तीसरे टी-20 में पांच छक्के लगाने वाले रोहित के नाम ( मैच में तीन, सुपर ओवर में दो) टी-20 इंटरनेशनल में 124 छक्के हो गए हैं। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
इन रिकॉर्ड्स को भी रोहित शर्मा ने किया अपने नाम
रोहित (65) ने सिर्फ 23 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित का यह दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। इससे पहले बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी 23 गेंदो में अर्धशतक लगा चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित और विराट ने इस फॉर्मेट में 24-24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।