न्यूजीलैंड बनाम भारत: सुपर ओवर में भारत ने जीता तीसरा टी-20, जानें मैच में बने रिकॉर्ड
हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया तीसरा टी-20 भारत ने सुपर ओवर में जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 सीरीज़ भी जीत ली। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा (65) की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में 179 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड भी केन विलियमसन (95) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 179 रन ही बना सकी। आइए जानें मैच में बने रिकॉर्ड।
इस तरह सुपर ओवर में भारत को मिली जीत
न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन और गप्टिल सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए। इन दोनों ने दौ चौके और एक छक्के की बदलौत 17 रन बनाए। जवाब में भारत पहली दो गेंदो में तीन रन ही बना सका। इसके बाद तीसरी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया। लेकिन चौथी गेंद पर फिर एक रन ही बना। भारत को जीत के लिए अब दो गेंदो में 10 रन बनाने थे और रोहित ने दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड में भारत ने जीती पहली टी-20 सीरीज़
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बनाकर सीरीज़ में अपने हार की संभावनाओं को खत्म कर दिया। न्यूजीलैंड में भारत की यह पहली टी-20 सीरीज़ जीत है। इसके साथ ही द्विपक्षीय सीरीज़ में न्यूजीलैंड को उसके घर में लगातार तीन टी-20 हराने वाला भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की यह लगातार चौथी हार है।
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत ने खेला सुपर ओवर
टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा मौका है, जब भारत का मैच टाई रहा। इससे पहले 2007 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच टाई हुआ था। टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत ने सुपर ओवर खेला है, क्योंकि 2009 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट खेला था। वहीं, न्यूजीलैंड ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत से पहली बार और कुल सातवीं बार सुपर ओवर खेला।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने रोहित शर्मा
पहले दोनों टी-10 में फ्लॉप रहने वाले रोहित शर्मा ने तीसरे टी-20 में सिर्फ 40 गेंदो में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में रोहित ने छह चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। रोहित से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं।
इन रिकॉर्ड्स को भी रोहित शर्मा ने किया अपने नाम
रोहित (65) ने सिर्फ 23 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित का यह दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। हालांकि, रोहित इससे पहले बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी 23 गेंदो में अर्धशतक लगा चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित और विराट ने इस फॉर्मेट में 24-24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने 21 गेंदो में 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान गप्टिल ने दौ चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में गप्टिल के नाम 2,530 रन हो गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 रन बनाने वाले गप्टिल न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं। गप्टिल से पहले कोहली (2,783) और रोहित (2,713) यह कारनामा कर चुके हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी बार सबसे महंगे साबित हुए बुमराह
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए। टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी बार बुमराह इतने महंगे साबित हुए हैं। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल के एक मैच में बुमराह ने सबसे ज्यादा (47) रन 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में पहली बार बुमराह ने 40 से ज्यादा रन दिए हैं। बुमराह इस मैच में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज़ भी रहे।
पहले खेलते हुए लगातार तीसरी बार पावर-प्ले में भारत ने नहीं खोया विकेट
इस मैच में भारत ने पावर-प्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए। यह लगातार तीसरा मौका है, जब भारत ने टी-20 मैच में पहले खेलते हुए पावर-प्ले में विकेट नहीं खोया है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए पुणे टी-20 में 63 और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले खेलते हुए मुंबई में 72 रन बनाए थे। वहीं, इस सीरीज़ में पहली बार भारत ने पावर-प्ले में विकेट वहीं गवाया है।
इस तरह भारत को मिली जीत
टॉस हार कर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (65) और विराट कोहली (38) की पारियों की बदलौत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। जवाब में केन विलियमसन (95) की शानदार पारी की बदलौत न्यूजीलैंड भी निर्धारित ओवरों में 179 रन ही बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर में भारत ने मैच जीत लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ हैमिश बेनेट ने तीन विकेट लिए।