अंडर-19 विश्व कप: एक बंदर के कारण मैच नहीं खेल सका यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
क्रिकेट के मैदान पर चोट लगने के बाद हमने खिलाड़ियों को बाहर जाते देखा है और कई बार चोट के कारण वे टूर्नामेंट से भी बाहर हो जाते हैं। अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को स्वदेश भेजा गया है और इसके पीछे का कारण काफी मजेदार है। दरअसल बंदर द्वारा मुंह नोंच लिए जाने के बाद सावधानी बरतते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ी को इलाज के लिए स्वदेश भेज दिया है।
टीम के साथ बाहर घूमने के दौरान हुई घटना
इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी बाहर घूमने गए थे। नेचर रिजर्व में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज जेक-फ्रेजर मैकगुर्क को बंदर ने चेहरे पर खरोंच पहुंचा दिया।
सावधानी बरतने के लिए फ्रेजर को भेजा गया वापस- CA
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के स्पोर्ट्स साइंस एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कून्टोरिस ने अपने बयान में कहा कि वे नहीं चाहते थे कि इस घटना के बाद खिलाड़ी किसी प्रकार की मेडिकल समस्या से गुजरे। उन्होंने आगे कहा, "इसमें घटना के सात दिन के अंदर खिलाड़ी को इलाज के लिए स्वदेश वापस आना शामिल होता है।" एलेक्स के मुताबिक यह कदम केवल सावधानी बरतने के लिए उठाया गया है।
मुझे मिल गई है बड़ी सीख- फ्रेजर
17 वर्षीय बल्लेबाज ने बताया कि वह टीम का साथ छोड़ने पर काफी दुखी हैं और उन्होंने इस घटना से सीख भी हासिल कर ली है। उन्होंने आगे कहा, "जानवर के काफी करीब जाने का मुझे परिणाम मिल गया है। मैंने इस घटना से सीख भी हासिल कर ली है। मैं जल्दी से जल्दी इलाज पूरा कराके मैदान पर वापसी करने के बारे में सोच रहा हूं।"
भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया को टाइटल रेस से बाहर
बीते मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराते हुए उन्हें टाइटल रेस से बाहर कर दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (55*) की बदौलत 233 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 159 के स्कोर पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया को खेलने हैं अभी दो मुकाबले
टाइटल रेस से बाहर हो जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को अभी दो और मुकाबले खेलने हैं। इन दो मुकाबलों से अंडर-19 विश्व कप के अगले संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग का निर्धारण हो सकेगा।