अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ राणा नावेद-उल-हसन ने वीरेंद्र सहवाग को चेताया, कहा- बकवास न करें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ राणा नावेद-उल-हसन ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को पाकिस्तानी दिग्गजों के बारे में बोलते हुए सावधानी बरतने को कहा है। राणा ने सहवाग के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें सहवाग ने कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ इसलिए करते हैं, जिससे वे ज्यादा पैसा कमा सकें। राणा ने सहवाग के इस बयान को घटिया बताते हुए उन्हें जवाब दिया है। आइये जानें।
राणा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी करते हुए सहवाग को चेतावनी दी है। राणा ने वीडियो में कहा, "2 साल पहले भी आपने ऐसा बयान दिया था, लेकिन तब हमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब हम आपको जवाब देने को मजबूर हैं।" उन्होंने आगे कहा, "खबरदार अगर हमारे लीजंड खिलाड़ियों के खिलाफ आपने एक शब्द भी गलत बोला। हम अपने सीनियर खिलाड़ियों को सम्मान करते हैं। हमारे लीजंड के खिलाफ ऐसी बकवास न किया करें।"
राणा ने कहा, "दुबई में हुई MCL लीग में हम साथ खेले थे और हमारी टीम टूर्नामेंट जीती थी। तब मैंने आपकी तारीफ इसलिए कर दी थी, क्योंकि आप मेरी टीम के कप्तान थे और हमने वो टूर्नामेंट जीता था। वैसे, जीत का श्रेय तो खिलाड़ियों का था, लेकिन आप कप्तान थे इसलिए आपको भी इसका श्रेय दिया।" उन्होंने आगे कहा, "आपने इसका नाजायज़ फायदा उठाया, मैंने आपकी तारीफ भारतीय चैनलों में बैठने के लिए नहीं की।"
इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी सहवाग को अपने अंदाज़ में जवाब दिया था। अख्तर ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि सहवाग हमेशा कैजुअल और नॉन-सीरियस बाते करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं सहवाग को यह जवाब दूंगा कि जितने उसके सिर पर बाल नहीं हैं, उतना मेरे पास पैसा (माल) होगा। मैंने 15 साल तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। मैं दुनिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़ था।"
2003 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर राणा नावेद उस हसन ने टेस्ट क्रिकेट के नौ मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान राणा के बल्ले से 239 रन भी निकले। पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल के 74 मैचों में राणा ने 110 विकेट लिए हैं। वनडे में राणा के नाम 524 रन भी हैं। वहीं, चार टी-20 इंटरनेशनल में राणा के नाम पांच विकेट हैं।