
BCB का नया पेमेंट सिस्टम; मुशफिकुर रहीम को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने नेशनल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को नए तरीके से पेमेंट देने की योजना बनाई है।
इस पेमेंट में बोर्ड पिछले तीन साल में खिलाड़ियों द्वारा हासिल किए गए प्वाइंट्स के आधार पर उन्हें सैलरी देगी।
इस योजना के तहत बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपने देश के सबसे ज़्यादा पेमेंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
प्वाइंट्स
इस प्रकार प्वाइंट्स देती है BCB
क्रिकबज के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाड़ी 2017 तक एक टेस्ट मैच खेलने पर आठ प्वाइंट पाते थे, लेकिन 2018 और 2019 में खेले टेस्ट मैचों में उन्हें एक मैच के लिए 10 प्वाइंट मिले।
इसी तरह 2017 तक एक वनडे मैच पर चार तो वहीं टी-20 मैच के लिए तीन प्वाइंट दिए जाते थे।
पिछले दो सालों से इन मैचों के प्वाइंट्स में भी 1-1 प्वाइंट का इजाफा हुआ है।
प्वाइंट्स
रहीम ने हासिल किए हैं सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स
BCB द्वारा इकट्ठा किए गए डाटा के मुताबिक मुशफिकुर सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं।
उन्होंने टेस्ट में 574 तो वहीं लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में 1,172 प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं।
रहीम के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले बांग्लादेशी तमीम इकबाल हैं।
तमीम ने टेस्ट में 472 तो वहीं लिमिटेड ओवर्स में 1,087 प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं।
महमुदुल्लाह को टेस्ट में 410 और लिमिटेड ओवर्स में 1,049 प्वाइंट्स मिले हैं।
जानकारी
रहीम को मिलेगी सबसे ज़्यादा सैलरी
नए पेमेंट प्लान के तहत रहीम को सबसे ज़्यादा 6,20,000 बांग्लादेशी टका (लगभग पांच लाख 19 हजार रूपये) प्रति महीने की सैलरी मिलेगी। इकबाल और महमुदुल्लाह को 6,00,000 बांग्लादेशी टका (लगभग पांच लाख दो हजार रूपये) मिलेंगे।
अन्य खिलाड़ी
अन्य खिलाड़ियों की क्या होगी सैलरी
अन्य खिलाड़ियों के कमाई की बात करें तो मोमिनुल हक, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज और रुबेल हुसैन जैसे खिलाड़ियों को तीन लाख बांग्लादेशी टका (लगभग ढाई लाख रूपये) महीने की सैलरी मिलेगी।
तईजुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान को ढाई लाख बांग्लादेशी टका (लगभग दो लाख नौ हजार रूपये) मिलेंगे।
इमरुल कायेस को दो लाख बांग्लादेशी टका (लगभग एक लाख 67 हजार रूपये) तो वहीं मोहम्मद मिथुन को लगभग एक लाख 46 हजार रूपये की सैलरी मिलेगी।
जानकारी
BCB ने बढ़ाई टेस्ट क्रिकेट की मैच फीस
BCB ने टेस्ट क्रिकेट के लिए मैच फीस में भी इजाफा किया है। नए प्लान में एक खिलाड़ी एक टेस्ट मैच के लिए 3.5 लाख से लेकर 6 लाख बांग्लादेशी टका तक कमा सकता है।