भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का बयान, कहा- भारत में खेलना सबसे मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत के खिलाफ उसके घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पहले ही 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को भी अपनी टीम में शामिल किया है। भारत दौरे से पहले मार्नस लाबुशेन ने बड़ा बयान दिया है।
भारत के खिलाफ भारत में खेलने से मुश्किल कुछ भी नहीं- लाबुशेन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर 25 वर्षीय मार्नस लाबुशेन के हवाले से लिखा गया है, "भारत में भारत के खिलाफ सीरीज़ काफी कड़ी होती है, क्योंकि वो एक मज़बूत विरोधी टीम है। भारत के पास शानदार बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं। इसलिए उनके साथ खेलना बड़ी चुनौती होगी।" लाबुशेन ने आगे कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा मुश्किल कंडीशंस में अपने आप को परखना चाहेंगे। भारत के खिलाफ भारत में खेलने से मुश्किल कुछ भी नहीं है।"
दिग्गजों से तुलना पर ये बोले लाबुशेन
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले लाबुशेन बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। सिर्फ 14 टेस्ट में 1,459 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज़ की तुलना विराट कोहली और स्मिथ से की जाने लगी है, लेकिन लाबुशेन इस तुलना पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बारे में लाबुशेन ने कहा, "इस तरह की बातें करना शानदार है, लेकिन इससे पहले काफी काम किए जाने की ज़रूरत भी है।"
एक सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करने से कोई महान खिलाड़ी नहीं हो जाता- लाबुशेन
लाबुशेन ने कहा, "विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ छह से सात सालों से ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं। एक सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब यह नहीं है कि आप महान खिलाड़ी हो। इसलिए मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने और ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताने पर है।" लाबुशेन ने आगे कहा कि भारत जाने से पहले स्पिनरों के अनुकूल सिडनी की पिच पर खेलना वहां की तैयारी के लिए अच्छा रहा।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मार्नस लाबुशेन
दाएं हाथ के क्लासिकल बल्लेबाज़ लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पिछली तीन सीरीज़ में अद्भुत प्रदर्शन किया है। लाबुशेन ने हाल ही में न्यूूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में 549, पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज़ में 347 और इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में 353 रन बनाए हैं। पिछले साल लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। 2019 के 11 टेस्ट में लाबुशेन ने 1,104 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं लाबुशेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। पूरी संभावना है कि लाबुशेन इस मैच में अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। क्वीन्सलैण्ड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले लाबुशेन के नाम लिस्ट ए क्रिकेट के 33 मैचों में 37.83 की औसत से 1,173 और आठ विकेट हैं। लाबुशेन क्लासिकल बल्लेबाज़ के साथ-साथ लेग ब्रेक गेंदबाज़ भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। वनडे सीरीज़ के मैच- पहला वनडे- 14 जनवरी (मुंबई) दूसरा वनडे- 17 जनवरी (राजकोट) तीसरा वनडे- 19 जनवरी (बैंगलोर)
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम- आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगार, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट शार्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम ज़ेम्पा।