
UEFA नेशंस लीग: टॉप टियर से बाहर हुई 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी
क्या है खबर?
4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के लिए साल 2018 बिल्कुल भी ठीक नहीं जा रहा है।
वर्ल्ड कप से शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद अब जर्मन टीम पहली बार खेले जा रहे UEFA नेशंस लीग के A लीग से बाहर हो गई है।
बीती रात नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस को हराकर यह निश्चित कर दिया कि जर्मनी अब B लीग में खेलेगी।
जर्मनी को इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में केवल 1 अंक मिला है।
जर्मनी
टूर्नामेंट में खेलना बाकी है अभी एक और मैच
जर्मनी को अभी टूर्नामेंट में एक मैच और खेलना है, लेकिन अब इसका कोई मतलब नहीं रह गया है, क्योंकि टीम तो अब टॉप टियर से बाहर हो ही चुकी है।
टूर्नामेंट में जर्मनी ने अपना पहला मैच फ्रांस के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला था। दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने उन्हें 3-0 से हराया था।
बता दें तीसरे मुकाबले में फ्रांस ने 2-1 से हराकर जर्मन कोच योआकिम लूव की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ा दी।
वर्ल्ड कप
जर्मनी के लिए 2018 रहा है बहुत खराब
2018 में जर्मनी ने कुल 12 मैच खेले, जिनमे से केवल 4 मैच ही जीते हैं।
इसी साल खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी 1938 के बाद पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई थी।
जर्मनी को वर्ल्ड कप में मैक्सिको और साउथ कोरिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
इस साल 4 में से 3 जीत रूस, पोलैंड और सउदी अरब के खिलाफ मिली है। वहीं एक जीत स्वीडन के खिलाफ वर्ल्ड कप ग्रुपस्टेज मुकाबले में मिली।
आइसलैंड
कुछ और बड़ी टीमें हो सकती हैं बाहर
टॉप टियर से निकलने वाली टीमों में जर्मनी के अलावा पोलैंड और आइसलैंड भी शामिल हैं।
अगले सीजन लीग B में इन तीन देशों का साथ इंग्लैंड या क्रोएशिया में से कोई एक दे सकता है।
लीग A में जर्मनी की जगह यूक्रेन, बोस्निया या डेनमार्क में से कोई ले सकता है।
रूस और स्वीडन में से कोई एक टॉप टियर में आ सकता है और अगले 2020-21 सीजन में ये टीमें जर्मनी से ऊपर लेवल वाले ग्रुप में खेलेंगी।
नेशंस लीग
टीम के चयन पर उठेंगे सवाल
जर्मनी के वर्ल्ड कप से बाहर होने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका टीम चुनाव था।
UEFA नेशंस लीग में भी टीम और स्टार्टिंग इलेवन चुनने में गलतियां हुई हैं।
मैनुअल नोएर फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनकी जगह टेर स्टेगन को मौका नहीं मिल रहा है। मार्को रोएस जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसके बाद भी उन्होंने प्रतियोगिता में केवल 1 मैच खेला है।
डिफेंडिंग में टीम सही जोड़ी नहीं खोज पा रही है।