Page Loader
नीदरलैंड ने जर्मनी से खेला रोमांचक ड्रॉ, नेशंस लीग से बाहर हुआ वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस

नीदरलैंड ने जर्मनी से खेला रोमांचक ड्रॉ, नेशंस लीग से बाहर हुआ वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस

लेखन Neeraj Pandey
Nov 20, 2018
02:03 pm

क्या है खबर?

नीदरलैंड ने पहली बार खेली जा रही, UEFA नेशंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बीती रात डच साइड ने जर्मनी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। ग्रुप- A1 टॉप करने के बाद नीदरलैंड अब अगले साल जून में इंग्लैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के साथ फाइनल फोर में खेलेगा। हालांकि बीती रात के मैच का सबसे ज्यादा असर वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस पर पड़ा, जिन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। जर्मनी पहले ही बाहर हो चुकी थी।

जर्मनी बनाम नीदरलैंड

बेहद रोमांचक रहा ग्रुप A1 का अंतिम मुकाबला

बीती रात नीदरलैंड को जर्मनी के खिलाफ मैदान में केवल हार से बचना था, लेकिन उनके लिए यह इतना आसान नहीं था। टिमो वर्नर और लेरॉय साने की बदौलत जर्मनी ने पहले 20 मिनट में 2-0 की बढ़त बना ली थी और उनकी बढ़त 84 मिनट तक कायम भी रही। क्विंसी प्रोमेस ने 85वें मिनट में नीदरलैंड को पहला गोल दिलाया फिर वर्जिल वान डाइक ने 90वें मिनट में गोल दागकर नीदरलैंड के खेमे में खुशी की लहर फैला दी।

नेशंस लीग

शानदार रहा है नीदरलैंड का सफर

नेशंस लीग के पहले मैच में नीदरलैंड को वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस के हाथों 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की है। अपने दूसरे मैच में डच साइड ने एकतरफा मुकाबला खेलते हुए 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-0 से हराया। तीसरे मैच में उन्होंने फ्रांस को 2-0 से हराया था। जर्मनी के खिलाफ अंतिम मैच में उन्हें केवल हार से बचना था और उन्होंने अंतिम क्षणों में मैच को ड्रॉ कराया।

फ्रांस

फॉर्म हासिल नहीं कर पाए वर्ल्ड चैंपियंस फ्रांस

2018 फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस, नेशंस लीग में फॉर्म नहीं हासिल कर पाई और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पहले ही मैच में फ्रांस को जर्मनी ने 0-0 के ड्रॉ पर रोका तो वहीं अगले मैच में फ्रांस ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया। फ्रांस ने अपने तीसरे मैच में जर्मनी को भी 2-1 से हराया, लेकिन अंतिम मुकाबले में नीदरलैंड ने उनसे अपना बदला ले लिया। डच साइड ने फ्रांस को 2-0 से हराया।

पुर्तगाल

अगले साल जून में पुर्तगाल में खेले जाने हैं फाइनल मुकाबले

नेशंस लीग के सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले अगले साल जून में पुर्तगाल में खेले जाने हैं। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम भी पुर्तगाल ही थी। याद रहे कि पुर्तगाल, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बगैर खेल रही है। इंग्लैंड ने वेंबली में हैरी केन के लेट विनर गोल की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बनाई तो वहीं स्विटजरलैंड ने बेल्ज़ियम के खिलाफ 2-0 से पीछे होने के बाद मैच 5-2 से अपने नाम किया और सेमीफाइनल में पहुंचे।