Page Loader
पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को उनके पद से हटाया गया
वहाब रियाज को उनके पद से हटा दिया गया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को उनके पद से हटाया गया

Jul 10, 2024
08:53 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहद खराब प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है। टीम के चयनकर्ता वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक से उनका पद छीन लिया गया है। रज्जाक पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम के भी चयनकर्ता थे। ये भी कहा जा रहा है कि PCB इसके अलावा कुछ और बड़े बदलाव भी करने जा रही है। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

विश्व कप 

टी-20 विश्व कप में कैसा रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन?

पाकिस्तान को पहले मैच में USA क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का मिली था। सुपर ओवर के जरिए मेजबान टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था। अपने आखिरी मैच में उसने आयरलैंड को नजदीकी मैच में 3 विकेट से शिकस्त दी। टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई थी।

रिपोर्ट

चयन समिति में PCB कर सकती है कई और बदलाव 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की चयन समिति फिर से नए सिरे से बनाए जाने की संभावना है। PCB चयन समिति में नए मुख्य चयनकर्ता को लाने की सोच रही है। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि चयन समिति में सदस्यों की संख्या भी कम करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, PCB ने अब तक इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक को उनके पद से नहीं हटाया गया है।

बदलाव

पिछले 4 साल में 6 चयनकर्ता बदले 

पाकिस्तान टीम में चयनकर्ता लगातार बदल रहे हैं। वहाब तो टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम के मैनेजर भी थे। पिछले 4 साल में 6 मुख्य चयनकर्ता बने हैं। इसमें वहाब, हारून राशिद, शाहिद अफरीदी, इंजमाम उल हक, मोहम्मद वसीम और मिस्बाह उल हक शामिल हैं। हालांकि, कोई भी चयनकर्ता ज्यादा समय तक इस पद पर नहीं रहा है। बाबर आजम की कप्तानी पर अभी कोई खतरा नहीं नजर आ रहा।

बयान

शोएब मलिक ने बाबर को कप्तान के पद से हटने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक विश्व कप में मिली हार के बाद बाबर को कप्तानी छोड़ देने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, "मैं बाबर की जगह होता तो अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तुरंत कप्तानी से इस्तीफा दे देता। मुझे 2009-10 में 1 साल के लिए फिर से राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की पेशकश की गई थी। मैंने स्वीकार नहीं किया। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था।"