पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ सड़क पर प्रशंसक से भिड़े, वायरल वीडियो पर दी सफाई
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक प्रशंसक से भिड़ते हुए नजर आए हैं। अब रऊफ ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर कोई उनके परिवार के लिए कुछ गलत बोलेगा तो वह उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकेंगे। आइए जानते हैं इस तेज गेंदबाज ने क्या कहा है।
रऊफ ने दी अपनी प्रतिक्रिया
रऊफ ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैंने इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाने का फैसला किया, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे लगता है कि स्थिति को संबोधित करना जरूरी है। हम लोगों से सभी प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए खुले हैं। वे हमारा समर्थन करने या हमारी आलोचना करने के हकदार हैं। लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की आती है, तो मैं प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा।'
प्रशंसक से भिड़े थे हारिस रऊफ
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रऊफ अपनी पत्नी के साथ कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच एक कथित पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ उनकी बहस हो जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रऊफ गुस्से में उस व्यक्ति की ओर बढ़ते हैं। वह अपनी पत्नी के रोकने से भी नहीं रुकते हैं। वहां मौजूद कुछ अन्य लोग रऊफ को संभालते हैं और किसी संभावित हाथापाई को रोक लेते हैं।
यहां देखें वीडियो
ऐसा रहा रऊफ का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में रऊफ ने 6.73 की इकॉनमी रेट से 7 ही विकेट चटकाए। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ अपने पहले मैच में 37 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम के विरुद्ध उन्होंने 21 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। रऊफ ने कनाडा के खिलाफ 2 और आयरलैंड के विरुद्ध 1 विकेट चटकाया। उनके अलावा मोहम्मद आमिर ने भी 7 विकेट अपने नाम किए।
पहले दौर से ही बाहर हुई पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमरीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सुपर ओवर के जरिए मेजबान अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था। अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को नजदीकी मुकाबले में 3 विकेट से शिकस्त दी।
पाकिस्तानी टीम के लिए चल रहा है खराब समय
टी-20 विश्व कप के बाद से पाकिस्तानी टीम के लिए बुरा समय चल रहा है। हाल ही में मुख्य कोच कोच गैरी कस्टर्न ने पाकिस्तानी टीम को 2 गुटों में बताया था। पाकिस्तानी पत्रकार इहतिशाम उल हक ने कर्स्टन का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान की टीम में एकता नहीं है। वे इसे टीम कहते हैं, लेकिन यह टीम नहीं है। वे एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं।'