इन कप्तानों ने टेस्ट क्रिकेट में झेली है सबसे ज्यादा हार, जानिए कौन है शीर्ष पर
क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कप्तान की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। गेंदबाजों को कौन सा ओवर देना है, बल्लेबाजी में कौन-सा खिलाड़ी किस नंबर पर आएगा सबकुछ कप्तान ही तय करता है। टेस्ट क्रिकेट में तो यह जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसी कारण ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को ही इस प्रारूप की कप्तानी दी जाती है। इस बीच आइए उन कप्तानों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा इस प्रारूप में हार झेली है।
ग्रीम स्मिथ (29 हार)
सूची में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ हैं। इस खिलाड़ी ने पहली बार साल 2003 में कप्तानी की थी। आखिरी बार वह 2014 में कप्तान के तौर पर नजर आए थे। स्मिथ 109 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे। इस दौरान उनकी टीम को 29 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम को 53 मैच में जीत मिली थी और उसने 27 मुकाबले ड्रॉ खेले थे।
स्टीफन फ्लेमिंग (27 हार)
इस सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं। उन्होंने पहली बार कीवी टीम की कप्तानी साल 1997 में की थी। आखिरी बार वह 2006 में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। फ्लेमिंग ने 80 टेस्ट में कप्तानी की और उनकी टीम को 27 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। 28 मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए थे। 25 टेस्ट मैच फ्लेमिंग की कप्तानी में ड्रॉ रहे थे।
ब्रायन लारा (26 हार)
इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। उन्होंने साल 1997 में पहली बार वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की थी। आखिरी बार 2006 में वह कप्तान के तौर पर नजर आए थे। इस दौरान 47 टेस्ट मैच में टीम को 26 में हार मिली थी और सिर्फ 10 मुकाबले वह जीतने में कामयाब रहे थे। लारा की कप्तानी में 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।
जो रूट (26 हार)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट में एक बल्लेबाज के तौर पर जितने कामयाब रहे हैं, कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 64 मैच में अपनी टीम की कप्तानी की थी और इंग्लैंड को 26 में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 27 मैच जीतने में सफल रही थी। इस दौरान 11 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। रूट ने कप्तान के तौर पर आखिरी मैच 2022 में खेला था।