टी-20 विश्व कप 2024 में बेहद खराब रहा पाकिस्तान का सफर, आंकड़ों में जानिए
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने 4 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी और सुपर-8 में जगह नहीं बना सकी।
पाकिस्तानी टीम ग्रुप-A में मौजूद थी और इस ग्रुप से भारत और अमेरिका ने सुपर-8 में अपनी जगह बनाई।
इस संस्करण में पाकिस्तान के सफर पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
सफर
सिर्फ कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ ही जीत दर्ज कर पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमरीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सुपर ओवर के जरिए मेजबान अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी।
अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था।
अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को नजदीकी मैच में 3 विकेट से शिकस्त दी।
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
अमेरिका टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान को हराने वाला पहला सहयोगी देश (एसोसिएट नेशन) बन गया।
इसके साथ-साथ पाकिस्तान सिर्फ दूसरा टेस्ट खेलने वाला देश बना, जिसके खिलाफ अमेरिका ने जीत हासिल की हो। कुल मिलाकर अमेरिका ICC विश्व कप (टी-20 या वनडे) में पाकिस्तान को हराने वाली तीसरा सहयोगी देश बन गया।
इसके अलावा पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 8 टी-20 विश्व कप मैचों में 7 हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें टाई में जीत भी शामिल है।
आंकड़े
पाकिस्तान से इन खिलाड़ियों का रहा अच्छा प्रदर्शन
बाबर आजम ने इस संस्करण में 4 पारियों में 40.66 की औसत और 101.66 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए।
मोहम्मद रिजवान ने 4 पारियों में 36.66 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा कोई अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया।
गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर ने 10.28 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। हारिस रऊफ ने 6.73 की इकॉनमी रेट से 7 ही विकेट चटकाए हैं।
रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान से इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड्स
रिजवान ने कनाडा के खिलाफ 52 गेंदों पर टी-20 विश्वकप इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक बनाया।
अब वह बतौर ओपनर संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर (30) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
रऊफ सबसे तेज 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट (71 मैच) पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बाबर अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन (4,145) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब उनके नाम कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टी-20 विश्व कप रन (549) भी हैं।