IPL 2022: ये रहे नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी, 10 करोड़ से ऊपर रही सबकी कीमत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की बड़ी नीलामी में कुल 600 खिलाड़ी उपलब्ध थे, जिसमें सभी टीमों ने अपने-अपने पर्स को ध्यान में रखते हुए दांव लगाया है। हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई और उन्हें बड़ी धनराशि मिली, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल रहे। दूसरी तरफ कई बड़े नाम को कोई खरीदार नहीं मिल सका। एक नजर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों पर।
किशन बने इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2022 की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 15.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा और वह इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। किशन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी और कई टीमों ने उनको अपने साथ शामिल करने का प्रयास किया, लेकिन इस रेस को आखिरकार MI ने जीत लिया। किशन IPL इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
दीपक चाहर पर भी हुई पैसों की बारिश
IPL के अगले सीजन में भी दीपक चाहर अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से खेलेंगे। उन्हें IPL 2022 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये की राशि देकर खरीदा गया है। CSK ने IPL इतिहास में दीपक पर अब तक कि सबसे बड़ी बोली लगाई है। पिछले सीजन में CSK ने IPL का खिताब अपने नाम किया था। टीम को चैंपियन बनाने में दीपक का भी अहम योगदान रहा था।
अय्यर के लिए भी लगी बड़ी बोली
IPL के अगले सीजन में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें IPL 2022 की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये की राशि देकर खरीदा गया है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। अय्यर की कप्तानी में DC पहली बार उपविजेता रही थी। नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता के चलते KKR से भी वह अगले सीजन में कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
लीग इतिहास में तीसरे सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन IPL के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे दाम में बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। उन्हें इस नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि देकर अपने साथ शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए IPL में लिविंगस्टोन ने अब तक सिर्फ नौ मैच खेले हैं, जिसमें 44 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 112 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ पांच मैच खेले थे।
पिछले सीजन के पर्पल कैप विनर हर्षल पर भी लगी बड़ी बोली
IPL के अगले सीजन में हर्षल पटेल अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें IPL 2022 की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया है। पिछले सीजन में RCB से खेलते हुए हर्षल ने पर्पल कैप हासिल की थी। उन्होंने IPL 2021 में 15 मैचों में 14.34 की शानदार औसत और 8.14 के इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट लिए थे।
शार्दुल को भी मिले 10 करोड़ से ज्यादा रुपये
IPL 2022 की नीलामी में भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को बड़ी कीमत मिली है। ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 10.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले ठाकुर के लिए उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केवल दो ही बोली लगाई। IPL 2021 में शार्दुल ने 16 मैचों में 25.09 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए थे और अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने थे।
इन खिलाड़ियों पर भी लगी बड़ी बोली
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 10 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। पिछले सीजन में UAE लेग में रिप्लेसमेंट के तौर पर IPL खेलने वाले हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर बने आवेश खान
मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान को IPL 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले आवेश को पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स में 70 लाख रुपये मिले थे। आवेश ने पिछले सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी की थी और इस सीजन उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।