Page Loader
IPL 2022 नीलामी: निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
निकोलस पूरन

IPL 2022 नीलामी: निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 12, 2022
05:06 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भले ही लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में इसका बिल्कुल असर देखने को नहीं मिला है। पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है। वह आज की नीलामी में 10 करोड़ या उससे अधिक की कीमत में बिकने वाले पांचवें खिलाड़ी बने हैं।

करियर

ऐसा रहा है पूरन का IPL करियर

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं और निकोलस पूरन भी एक ऐसे ही बल्लेबाज हैं, जो अपने ज्यादातर रन चौकों और छक्कों की मदद से बनाते हैं। पूरन ने अपने IPL करियर में अब तक 33 मैचों में 154.98 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 44 छक्के भी लगाए हैं। उन्होंने लीग में अब तक दो अर्धशतक भी लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

IPL का पिछला सीजन पूरन के लिए खराब बीता था। उन्होंने पंजाब की ओर से पिछले सीजन में 12 मैचों में सिर्फ 85 रन ही बना सके थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 32 रन रहा था।

विकेटकीपर

इन विकेटकीपर खिलाड़ियों को भी मिली अच्छी कीमत

ईशान किशन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 15.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। किशन क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2022 की नीलामी में उन्हें 6.75 करोड़ रुपये की धनराशि में खरीदा गया है। वहीं जॉनी बेयरस्टो को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 6.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है जबकि दिनेश कार्तिक को RCB ने 5.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

शुरुआत

27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग

IPL के कार्यक्रम की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि कोरोना के प्रभाव के बीच लीग का आयोजन सीमित मैदानों में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली यह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आगामी सीजन के ग्रुप मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। cricbuzz के मुताबिक IPL 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकालबा मई के आखिर में होने की संभावना है।