IPL 2022 नीलामी: लीग इतिहास में तीसरे सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी बने लियाम लिविंगस्टोन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी के दूसरे दिन इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को बड़ी कीमत मिली है। लिविंगस्टोन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बोली लगानी शुरु की थी और देखते ही देखते कई टीमों के बीच उनको लेकर लड़ाई शुरु हो गई थी। पंजाब किंग्स (PBKS) ने अंत तक बोली लगाते हुए 11.50 करोड़ में लिविंगस्टोन को खरीदा है। वह लीग में तीसरे सबसे महंगे दाम में बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं।
केवल नौ IPL मैच में खेले हैं लिविंगस्टोन
IPL में लिविंगस्टोन ने अब तक सिर्फ नौ मैच खेले हैं, जिसमें 44 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 112 रन बनाए हैं। वह पिछले सीजन में RR की ओर से सिर्फ पांच मैच खेल सके थे, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए थे। IPL 2019 में लिविंगस्टोन ने चार मैचों में 44 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 71 रन बनाए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने के लिए IPL 2020 में भाग नहीं लिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 क्रिकेट में लिविंगस्टोन धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक 164 टी-20 मैचों में 29.04 की औसत से 4,095 रन बनाए हैं। इस बीच वह दो शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं।
स्टोक्स हैं सबसे महंगे इंग्लिश खिलाड़ी
बेन स्टोक्स सबसे महंगे दाम में बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हैं। स्टोक्स को 2017 की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। उसी साल की नीलामी में तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2018 की नीलामी में स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपये में बिके थे। दोनों ही बार स्टोक्स नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे।
मार्करम को SRH ने खरीदा
IPL के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलने वाले ऐडन मार्करम अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें नीलामी में SRH ने 2.6 करोड़ रुपये की कीमत चुकाकर अपने साथ शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के मार्करम शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वह बल्लेबाजों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
ऐसा रहा है मार्करम का टी-20 करियर
पिछले सीजन में मार्करम ने पंजाब किंग्स की ओर से छह मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29.20 की औसत और 122.69 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रहा था। वहीं 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मार्करम ने 39 की औसत और 147.0 की स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाए हैं। इस बीच वह चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं। कुल 70 टी-20 मैचों में मार्करम 1,732 रन बना चुके हैं।