IPL 2022 नीलामी: सबसे महंगे दाम में बिकने वाले अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर बने आवेश खान
मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले आवेश को पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स में 70 लाख रुपये मिले थे। आवेश ने पिछले सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी की थी और इस सीजन उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।
पिछले सीजन गौतम ने बनाया था रिकॉर्ड
पिछले सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदकर सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनाया था। अब आवेश ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस तरह लखनऊ के हुए आवेश
आवेश के लिए लखनऊ ने शुरुआत से ही बोली लगानी शुरु कर दी थी। कुछ समय तक CSK और फिर 8.25 करोड़ की कीमत पर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को टक्कर देने की कोशिश की थी। दिल्ली ने भी 8.75 करोड़ रुपये की एक बोली लगाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिर में आकर 9.25 और 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ के 10 करोड़ की बोली को टक्कर देने कोई नहीं आया।
पिछले सीजन शानदार रहा था आवेश का प्रदर्शन
आवेश ने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी। वह IPL 2021 में हर्षल पटेल के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश ने IPL 2021 में 16 मैचों में 7.37 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए थे। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर तीन विकेट लेना रहा था। वह पिछले सीजन में DC की ओर से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज थे।