IPL 2022 नीलामी: दिल्ली ने 10.75 करोड़ में शार्दुल को खरीदा, SRH के लिए खेलेंगे भुवनेश्वर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को बड़ी कीमत मिली है। ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले ठाकुर के लिए उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केवल दो ही बोली लगाई। सात करोड़ रुपये की कीमत पार करते ही CSK ने ठाकुर को जाने दिया था।
शार्दुल का IPL करियर और पिछले सीजन में प्रदर्शन
शार्दुल ने अपने IPL में 61 मैच खेले हैं, जिसमें 27.86 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। वहीं पिछले सीजन में शार्दुल ने अपनी टीम CSK को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने IPL 2021 में 16 मैचों में 25.09 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए थे और अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने थे।
भुवनेश्वर की फीस में हुई 50 प्रतिशत कटौती
भुवनेश्वर कुमार के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पहली बोली लगाई थी। इसके बाद तीन करोड़ रुपये की कीमत तक उनके और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लड़ाई चली। 3.4 करोड़ रूपये की कीमत पर SRH ने पहली बोली लगाई। SRH और लखनऊ के बीच जंग हुई, लेकिन 4.2 करोड़ रुपये की बोली पर SRH ने भुवनेश्वर को हासिल किया। भुवनेश्वर को पिछले सीजन तक 8.5 करोड़ रुपये मिलते थे।
IPL में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं भुवी
भुवनेश्वर कुमार ने दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पर्पल कैप हासिल किया है। वह सबसे अधिक बार पर्पल कैप हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। इसके अलावा लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने वाले वह इकलौते गेंदबाज भी हैं।भुवी ने 2016 में 23 और 2017 में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। 132 मैचों में 148 विकेट के साथ वह लीग में फिलहाल आठवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इन गेंदबाजों को भी मिली बड़ी कीमत
शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। अगले सीजन में भी दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से खेलेंगे। उन्हें IPL 2022 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये की राशि देकर खरीदा गया है। अगले सीजन में हर्षल पटेल अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें IPL 2022 की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया है।