भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला इमर्जिंग एशिया कप
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला इमर्जिंग एशिया कप जीत लिया है। टीम ने हांगकांग में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 31 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
आइए इस फाइनल मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा जोखा
मैच का लेखा जोखा
भारतीय महिला टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही नहीं रहा और 96 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
वृंदा दिनेश ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में श्रेयांका पाटिल और मन्नत कश्यप की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम सिर्फ 96 रन ही बना पाई।
विकेट
श्रेयांका पाटिल ने झटके 4 विकेट
श्रेयांका ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देते हुए 4 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.20 की रही।
उनके अलावा मन्नत ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कनिका अहूजा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया।
बांग्लादेश के लिए नाहिदा ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए।
विकेट
श्रेयांका ने झटके टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट
श्रेयांका ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए।
उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2 रन देकर 5 विकेट रही। उन्होंने 2.14 की इकॉनमी से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की।
उनकी स्ट्राइक रेट 4.66 की रही। दूसरे स्थान पर भारत की मन्नत रहीं, जिन्होंने 2 मैच में 5 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा।
रन
इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश की मुर्शिदा खातुन ने टुर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 3 मैच में 29.50 की औसत से 59 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा। भारत के लिए उमा छेत्री ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
उन्होंने 2 मैच में 19.50 की औसत से 38 रन बनाए। भारतीय महिला टीम को यह टूर्नामेंट गेंदबाजों ने जीताया।
बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। कई मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए।