Page Loader
टेस्ट में 11,000 से ज्यादा रन बनाने के बाद पहली बार स्टंप आउट हुए जो रूट
जो रूट ने दूसरी पारी में 55 गेंदों पर 46 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@root66)

टेस्ट में 11,000 से ज्यादा रन बनाने के बाद पहली बार स्टंप आउट हुए जो रूट

Jun 19, 2023
09:17 pm

क्या है खबर?

एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में 46 रन बनाए। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंपिंग आउट कराया। टेस्ट क्रिकेट में रूट 11,168 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हुए हैं। लियोन टेस्ट में रूट को स्टंप आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने। इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल शीर्ष पर हैं।

आंकड़े

11,414 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हुए थे चंद्रपाल

चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में 11,414 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हुए थे। अब रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 8,800 रन बना चुके थे, वहीं विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 8,195 रन बना लिए थे। सचिन तेंदुलकर जब टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हुए थे तब वह 7,419 रन बना चुके थे।