श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2022 के पांचवे मुकाबले में आज बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैच हारे हैं। यह मैच हारने वाली टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा। दूसरी तरफ इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-4 में अपनी जगह बनाएगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान और एबादोत हुसैन।
श्रीलंका ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमें 12 बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आपस में भिड़ी है, जिसमें आठ बार श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सिर्फ चार मैच ही जीत सकी है। दिलचस्प रूप से पिछले तीन में से दो मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। वहीं टी-20 प्रारूप में 2016 में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 37 में पहले बल्लेबाजी और 41 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल (93) के नाम है।
बांग्लादेश और श्रीलंका ने हारे अपने-अपने पहले मैच
बांग्लादेश को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 127 रन बनाए थे जवाब में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (42*) और नजीबुल्लाह जादरान (43*) की बदौलत मैच जीत लिया था। वहीं श्रीलंका को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध आठ विकेट से हार मिली थी। श्रीलंका पहले खेलते हुए सिर्फ 105 पर सिमट गई थी और अफगान टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।