एशिया कप 2022: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
एशिया कप 2022 के पांचवे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से 01 सितंबर को होना है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैच हारे हैं। ऐसे में यह मैच हारने वाली टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा। दूसरी तरफ इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-4 में अपनी जगह बनाएगी। बता दें ग्रुप-B से अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
श्रीलंका ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमें 12 बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आपस में भिड़ी है, जिसमें आठ बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सिर्फ चार मैच ही जीत सकी है। दिलचस्प रूप से पिछले तीन में से दो मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। वहीं टी-20 प्रारूप में 2016 में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी।
बिना बदलाव के उतर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश के पहले मैच में उनके बल्लेबाजों ने निराश किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 48 रनों की पारी खेलने वाले मोसादेक हुसैन के अलावा अन्य बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए थे। ऐसे में महत्वपूर्ण मैच में बांग्लादेश मुशफिकुर रहीम समेत अपने अनुभवी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। खराब प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: नईम, अनामुल, शाकिब (कप्तान), अफिफ, रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक, महमूदुल्लाह, मेहदी, सैफुद्दीन, तस्कीन और रहमान।
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच के दौरान श्रीलंका का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम सस्ते में सिमट गया था। मध्यक्रम में भानुका राजपक्षे और निचले क्रम में चमिका करुणारत्ने ने उम्दा बल्लेबाजी की थी। श्रीलंकाई टीम पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं स्टार ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। संभावित एकादश: गुणाथिलका, निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), असलंका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, तीक्षाना, मदुशंका और पथिराना।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 77 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 36 में पहले बल्लेबाजी और 41 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। यहां पहले बल्लेबाजी पारी का औसत स्कोर 141 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 125 है। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम है। न्यूजीलैंड के गुप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मुशफिकुर रहीम और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: भानुका राजपक्षे, महमुदुल्लाह, पथुम निसानका और चरित असलंका। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (उप-कप्तान) और वानिंदू हसरंगा । गेंदबाज: महीश तीक्षना, तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 01 सितंबर (गुरुवार) को 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।