विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: नीदरलैंड बनाम USA मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
नीदरलैंड क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीमें ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 10वें मुकाबले में गुरुवार (22 जून) को आमने-सामने होंगी। नीदरलैंड और USA दोनों ही टीमों का अब तक इस टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खुला है। नीदरलैंड को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं USA को वेस्टइंडीज और नेपाल ने हराया है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
कमजोर है नीदरलैंड की गेंदबाजी
नीदरलैंड ने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ बोर्ड पर 315 रन लगा दिए थे। हालांकि, कमजोर गेंदबाजी के चलते उसे यह मुकाबला गंवाना पड़ा था। विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। संभावित एकादश: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीडे, वेस्ले बर्रेसी, तेजा निदामानुरु, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, लोगन वैन बीक, साकिब जुल्फिकार और क्लेटन फ्लॉइड।
USA के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव
युवा खिलाड़ियों से सजी USA टीम लगातार अपने खेल से प्रभावित तो कर रही है, लेकिन अनुभवी की कमी के चलते वह अहम मौकों पर फिसल जाती है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम 297 रन तक पहुंच गई थी, लेकिन नेपाल के खिलाफ बमुश्किल 207 रन बना पाई थी। संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, सतेजा मुक्कमल्ला, आरोन जोन्स (कप्तान), गजानंद सिंह, शायन जहांगीर (विकेटकीपर), निसार्ग पटेल, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवालकर और काइल फिलिप।
नीदरलैंड बनाम USA पहली बार होंगे आमने-सामने
नीदरलैंड और USA दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। नीदरलैंड ने अपने पिछले पांचों मुकाबले हारे हैं। दूसरी ओर USA पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
नीदरलैंड-USA की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। एडवर्ड्स ने पिछले 10 वनडे मैचों में 39.32 की औसत से 353 रन बनाए हैं। गजानंद सिंह ने पिछले 10 मैचों में 37.66 की औसत से 339 रन बनाए हैं। शरीज अहमद ने पिछले 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। निसार्ग पटेल ने पिछले 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान)। बल्लेबाज: स्टीवन टेलर, मैक्स ओडोड, गजानंद सिंह (उपकप्तान) और विक्रमजीत सिंह। ऑलराउंडर्स: साकिब जुल्फिकार और बास डे लीडे। गेंदबाज: लोगन वैन बीक, निसार्ग पटेल, शारिज अहमद और सौरभ नेत्रवालकर। नीदरलैंड और USA के बीच होने वाला यह मैच 22 जून (गुरुवार) को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।