विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: हसरंगा ने UAE के खिलाफ लिए 6 विकेट, जानिए प्रदर्शन
विश्व कप क्वालीफायर्स के तीसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के वनिंदू हसरंगा ने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। यह हसरंगा के वनडे करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन हो गया है। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने UAE की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने यह मैच 175 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। उनकी गेंदबाजी पर नजर डालते हैं।
हसरंगा ने किया अविश्वसनीय प्रदर्शन
हसरंगा ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 3.00 की इकॉनमी रेट से 24 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया। हसरंगा की लेग ब्रेक गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने मुहम्मद वसीम, बेसिल हमीद, आसिफ खान, रमीज शहजाद, अयान अफजल खान और मुहम्मद जवादुल्लाह को पवेलियन की राह दिखाई। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
हसरंगा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
हसरंगा श्रीलंका के 11वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे की एक पारी में कम से कम 6 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह श्रीलंका की ओर से एशिया के बाहर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हसरंगा पहले ऐसे श्रीलंकाई खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने वनडे और टी-20 प्रारूप में गेंदबाजी में 50 विकेट के साथ-साथ बल्लेबाजी में 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।
कैसा रहा है हसरंगा का वनडे करियर?
हसरंगा ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था। बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक 42 वनडे में 24.65 की औसत से 764 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 80 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 32.71 की औसत और 5.02 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
श्रीलंका ने दर्ज की जोरदार जीत
क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने UAE को 175 रन से हरा दिया। बुलवायो में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम से पथुम निसांका (57), दिमुथ करुणारत्ने (52), कुसल मेंडिस (78) और सदीरा समरविक्रमा (73) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में UAE की टीम 39 ओवर में 180 रन बनाकर ढेर हो गई।