शाकिब अल हसन के भविष्य पर रावलपिंडी टेस्ट के बाद फैसला करेगा BCB, जानिए मामला
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हाल ही में हत्या का आरोप लगाया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील की ओर से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को नोटिस भेजा गया, जिसमें शाकिब को सभी प्रारूप से हटाने की मांग की गई थी। इस बीच BCB के अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे टेस्ट के बाद शाकिब के भविष्य के बारे में फैसला लेंगे।
शाकिब को बांग्लादेश लाने के लिए भेजा गया नोटिस
क्रिकबज के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील शाजिब महमूद आलम ने बीते शनिवार को BCB को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें शाकिब को तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूप से हटाने की मांग की गई। इस नोटिस में यह तथ्य बताया गया है कि शाकिब का नाम एक आपराधिक मामले में है, इसलिए वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार, राष्ट्रीय टीम में नहीं रह सकते। नोटिस में शाकिब को बांग्लादेश में लाने की मांग की गई है।
रावलपिंडी टेस्ट के बाद करेंगे शाकिब पर फैसला- फारूक अहमद
इस मामले में शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में BCB के अधिकारियो की बैठक हुई, जिसके बाद फारूक ने स्पष्ट किया कि वे पहले रावलपिंडी टेस्ट के बाद शाकिब पर फैसला लेंगे। बैठक के बाद फारूक ने संवाददाताओं से कहा, "मैं शाकिब के बारे में कहना चाहता हूं कि मामला दर्ज किया गया है। हमें अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। हालांकि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और बाद में जांच होगी।"
क्या है शाकिब से जुड़ा ये मामला?
बांग्लादेश में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन में रुबेल नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 5 अगस्त को रुबेल ने एक मार्च में हिस्सा लिया, जिसमें भीड़ पर गोलियां चलाईं गईं थी। मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम में ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। दरअसल, शाकिब इसी साल जनवरी में आवामी लीग के टिकट पर सासंद बने थे। ये पार्टी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की है। इसलिए उनका नाम मामले में आया है।
रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इस समय शाकिब पाकिस्तान दौरे पर सीरीज के पहले रावलपिंडी टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की थी। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने 191 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने चौथे दिन के स्टम्प्स तक 23/1 बना लिया था। फिलहाल पाकिस्तान 94 रन से पीछे चल रही है।