अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: एकमात्र टेस्ट के दौरान बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच इकलौता टेस्ट 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा। ये मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत नहीं खेला जाएगा। टिम साउथी की कप्तानी में कीवी टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई में अफगान टीम चुनौती पेश करेगी। इस मुकाबले के दौरान कुछ अहम रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
विलियमसन हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
केन विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 358 मैचों में 48.21 की औसत के साथ 18,128 रन बनाए हैं। वह अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 72 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह रनों के मामले में पूर्व दिग्गज रॉस टेलर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 18,199 रन बनाए थे।
टेस्ट शतकों के मामले में स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं विलियमसन
विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 शतक लगाए हैं। वह 1 शतक और लगाते ही टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे। वह एलिस्टर कुक (33) के शतकों की बराबरी कर लेंगे।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मैट हेनरी ने अपने टेस्ट करियर में 32.41 की औसत के साथ 95 विकेट लिए हैं। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन सकते हैं। इस बीच वह विकेटों के मामले में साइमन डॉल (98) को पीछे छोड़ देंगे। साउथी ने अपने टेस्ट करियर में 100 मैचों में 380 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में इंग्लैंड के इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ देंगे।
अफगानी खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
इकराम अली खिल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 908 रन बनाए हैं। वह प्रथम श्रेणी करियर में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी ने अपने टेस्ट करियर में 44.09 की औसत के साथ 485 रन बनाए हैं। वह अफगान टीम से 500 टेस्ट रन पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। उनसे पहले रहमत शाह (578) और इब्राहिम जादरान (541) ऐसा कर चुके हैं।