कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में कप्तान की कीमत और योगदान दोनों बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। पूरी टीम को संभालने के साथ-साथ 5 दिन के इस खेल में उनका सटीक फैसला जीत-हार तय करता है। बल्लेबाजी या गेंदबाजी में उनके योगदान से अन्य खिलाड़ी प्रेरणा भी लेते हैं। कई ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे शानदार बल्लेबाजी कप्तान के तौर पर ही की है। इस बीच सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले कप्तानों पर नजर डालते हैं।
विराट कोहली (7 दोहरे शतक)
सूची में पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली हैं। उन्होंने साल 2014 से 2022 तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले थे। उन्होंने कप्तान के तौर पर 68 मैच की 113 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 5,864 रन बनाए थे। उनकी औसत 54.80 की रही थी। उनके बल्ले से 20 शतक भी निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा था।
ब्रायन लारा (5 दोहरे शतक)
दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा हैं। यह खिलाड़ी साल 1997 से 2006 तक अपनी टीम का कप्तान रहा था और इस दौरान 5 दोहरे शतक जड़े थे। उन्होंने 47 मैच की 85 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 4,685 रन बनाए थे। उनकी औसत 57.83 की रही थी। उनके बल्ले से 14 शतक भी निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 400* रन था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और ग्रीम स्मिथ (4 दोहरे शतक)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क ने कप्तान के तौर पर टेस्ट में 4 दोहरे शतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने भी कप्तान के तौर पर 4 दोहरे शतक लगाए थे। ब्रैडमैन ने कप्तान के रूप में 24 टेस्ट में 3,147 रन, क्लार्क ने 47 टेस्ट में 3,946 रन और स्मिथ ने 109 टेस्ट में 8,659 रन बनाए थे।
कप्तान के तौर पर इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं 3 दोहरे शतक
ग्रेग चैपल, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेडन मैकुलम, बॉब सिंपसन, केन विलियमसन, महेला जयवर्धने और जो रूट टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में 3-3 दोहरे शतक जड़ चूके हैं। इन खिलाड़ियों में कोई भी सक्रिय रूप से कप्तान नहीं है। विलियमसन और रूट अपनी-अपनी टीम के लिए टेस्ट तो खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने कप्तान का पद छोड़ दिया है। ऐसे में कोहली के 7 दोहरे शतक का रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है।