विराट कोहली को थोड़े और समय तक टेस्ट की कप्तानी रखनी चाहिए थी- संजय बांगर
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार विराट कोहली के इस प्रारूप की कप्तानी को छोड़ने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। बांगर ने उनके कप्तानी छोड़ने के फैसले को सही न मानते हुए कहा कि कोहली को थोड़े और समय के लिए कप्तान बने रहना चाहिए था क्योंकि उनके पास टेस्ट में कप्तानी का अच्छा अनुभव था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
यहां देखें बांगर का वीडियो
बांगर ने कोहली की कप्तानी पर क्या कहा?
बांगड़ ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उन्हें थोड़े और समय के लिए टेस्ट क्रिकेट कप्तान बने रहना चाहिए था क्योंकि उन्होंने संभवतः 65 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है और मुझे लगता है कि उन्हें आगे जारी रहना चाहिए था।" उन्होंने कहा, "विराट इस बात से प्रेरित थे कि भारत को विदेशों में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। क्योंकि भारत में हम जानते थे कि 75 प्रतिशत समय भारतीय टीम ही जीतती है।"
कोहली की फिटनेस पर क्या बोले बांगर?
बांगर ने कोहली की फिटनेस को लेकर कहा, "कोहली ने खुद को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए चुनौती दे रखी है। उन्होंने खुद फिटनेस का उच्चतम स्तर हासिल किया और अपनी शारीरिक सीमाओं को चुनौती दी। उन्होंने सबसे कठिन परिश्रम किया।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने कप्तान के रूप में उस अवधि के दौरान अधिकतम रन बनाए और उनमें वह जज्बा भी था। वह टीम के साथियों को भी फिटनेस बनाए रखने के लिए प्रेरित करते थे।"
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं कोहली
बता दें कि कोहली ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली के नेतृत्व में भारत ने 65 में से 40 टेस्ट मैच जीते हैं, जो किसी भी भारतीय कप्तान की तौर पर सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 27 जीत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया था। कोहली ने बतौर कप्तान 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाकर सफलता हासिल की थी।