बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं विराट कोहली के आंकड़े?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है। इस सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 437 रन बनाए हैं। उनकी औसत 54.62 की रही है। इस टीम के खिलाफ कोहली ने 2 शतकीय पारी खेली है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन रहा है। वह एक बार बांग्लादेश के खिलाफ खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं।
2021 के बाद चेन्नई के मैदान पर कोई टेस्ट खेलेंगे कोहली
चेन्नई में कोहली ने पहला टेस्ट साल 2013 में खेला था। आखिरी बार वह 2021 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 44.50 की शानदार औसत के साथ 267 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है। इस मैदान पर सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा रन (1,018) बनाए हैं।
भारतीय सरजमीं पर कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
कोहली ने भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक यहां 50 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 77 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने 60.05 की औसत से 4,144 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से भारतीय सरजमीं पर 14 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा रहा है। बता दें कि, भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन (7,216) सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।
कोहली के टेस्ट करियर पर एक नजर
कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 113 मुकाबले खेले हैं। इसकी 191 पारियों में 11 बार नाबाद रहरे हुए इस खिलाड़ी ने 8,848 रन बनाए हैं। उनकी औसत 49.15 की रही है। उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा है। कोहली टेस्ट में 1,000 चौके पूरे करने से सिर्फ 9 चौके दूर हैं।