Page Loader
एजबेस्टन टेस्ट: भारत की कुल बढ़त 250 के करीब पहुंची, ऐसा रहा तीसरा दिन
भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एजबेस्टन टेस्ट: भारत की कुल बढ़त 250 के करीब पहुंची, ऐसा रहा तीसरा दिन

Jul 04, 2025
11:03 pm

क्या है खबर?

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 64/1 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई। इससे पहले भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पारी 407 रन पर सिमटी थी। स्टम्प्स तक क्रीज पर केएल राहुल (28) और करुण नायर (7) बने हुए हैं। आइए तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड ने 84 रन तक गंवाए 5 विकेट 

कल के स्कोर 77/3 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की खराब शुरुआत रही। टीम के अनुभवी बल्लेबाजी जो रूट 22 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड ने 84 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया। ऐसे में इंग्लैंड को अपने कप्तान बेन स्टोक्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। ये दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने लगातार गेंदों में चटकाए।

बढ़त 

स्मिथ और ब्रूक ने बड़े शतक लगाकर की 300+ रन की साझेदारी 

जब इंग्लैंड के ऊपर फॉलऑन का खतरा मंडरा रहा था, तब स्मिथ और ब्रूक ने पारी को संभाला। ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगाया। वह 158 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। वह 184 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इस जोड़ी ने 303 रन की साझेदारी की। ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी सिमट गई और भारत ने 180 रन की बढ़त हासिल की।

सिराज 

सिराज और आकाश दीप ने की घातक गेंदबाजी

सिराज ने जैक क्रॉली (19) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने जो रूट (22) को अपना शिकार बनाया। इस तेज गेंदबाज ने बेन स्टोक्स (0), ब्रायडन कार्स (0), जोस टंग (0) और शोएब बशीर (0) को आउट किया। सिराज ने 19.3 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 70 रन देकर विकेट चटकाए। वहीं, आकाश दीप ने अपने 20 ओवर में 88 रन देते हुए 4 सफतलायें हासिल की।

भारत 

भारत ने गंवाया जायसवाल का विकेट

पहली पारी के आधार पर 180 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम को दूसरी पारी में जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। वह 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी का अंत जोश टंग ने किया। इसके बाद नायर और केएल राहुल ने टीम कोई और नुकसान नहीं होने दिया। आज भारत ने अपनी दूसरी पारी में अब तक 13 ओवर बल्लेबाजी की।