
भारत के लिए खतरा बन सकते हैं वेस्टइंडीज के तेजनारायण चंद्रपॉल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने वाला है। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल खेलते नजर आएंगे।
यह पहली बार होगा जब वह भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है तेजनारायण का टेस्ट करियर?
तेजनारायण ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में खेला था। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 11 पारियों में उन्होंने 1 बार नाबाद रहते हुए 453 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 45.30 की रही है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक भी निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 207 रन नाबाद है।
रिकॉर्ड
कप्तान ब्रैथवेट के साथ मिलकर चंद्रपॉल ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज ने फरवरी में टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में तेजनारायण और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।
दोनों ने इस मुकाबले में मैच के पांचों दिन साथ में बल्लेबाजी की थी।
वह ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास की पहली जोड़ी बने थे। इसी मुकाबले में तेजनारायण ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (207*) भी बनाया था।
घरेलू
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है तेजनारायण का प्रदर्शन?
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तेजनारायण ने 64 मुकाबले खेले हैं। इसकी 118 पारियों में 37.41 की औसत से 3,816 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। वह 16 बार नाबाद रहे हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 19 मैच खेले हैं और 29.00 की औसत से 551 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। हालांकि, उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली है।
टीम
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम पर एक नजर
वेस्टइंडीज और भारत की टीम पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि, टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं।
जेसन होल्डर, ब्रैथवेट और केमार रोच से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। युवा तेजनारायण भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस प्रकार है: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच और जोमेल वारिकन।