Page Loader
वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी टेस्ट ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बने चंद्रपॉल और ब्रैथवेट
चंद्रपॉल और ब्रैथवेट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (फोटो: ट्विटर/@windiescricket)

वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी टेस्ट ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बने चंद्रपॉल और ब्रैथवेट

Feb 06, 2023
03:07 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर्स क्रैग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार उपलब्धि हासिल की है। दोनों वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बने हैं। दोनों ने 33 साल पहले गॉर्डन ग्रीनिड्ज और डेसमंड हेंस द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ की गई 298 रनों की ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है। दोनों के बीच 336 रनों की साझेदारी हुई है।

लेखा-जोखा

बेजोड़ रही है चंद्रपॉल और ब्रैथवेट की साझेदारी

इसके अलावा चंद्रपॉल और ब्रैथवेट 21वीं सदी में 100 या उससे अधिक ओवर खेलने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी भी बने हैं। इससे पहले मर्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 2000 में यह कारनामा किया था। दोनों ने 114.2 ओवर्स तक बल्लेबाजी की थी और 335 रन जोड़े थे। चंद्रपॉल और ब्रैथवेट ने 114.1 ओवर तक बल्लेबाजी की। ब्रैथवेट 182 रन बनाने के बाद आउट हुए, वहीं चंद्रपॉल ने भी शतक लगाया।