एशेज 2023: ओल्ड ट्रैफर्ड में 60.77 की औसत से रन बनाते हैं रूट, जानिए उनके आंकड़े
एशेज 2023 काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही सीरीज के 2 मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और 1 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। सीरीज का चौथा मुकाबला अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के आंकड़े कमाल के हैं। ऐसे में टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
ओल्ड ट्रैफर्ड में खूब चलता है रूट का बल्ला
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 16 पारियों में उन्होंने 60.77 की औसत से 790 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 60.77 की रही है। उन्होंने वहां 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। पिछली 4 पारियों में रूट कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में उनपर काफी दारोमदार रहेगा। रूट बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रूट का प्रदर्शन कमाल का रहा है। साल 2013 से 2023 तक खेले गए 32 टेस्ट की 62 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,248 रन बनाए हैं। 180 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 39.43 की रही है। रूट कंगारूओं के खिलाफ अब तक 5 बार नाबाद रहते हुए 4 टेस्ट शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे।
इंग्लैंड में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
रूट घरेलू सरजमीं पर खासे सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 70 टेस्ट मैचों की 124 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 5,912 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट का औसत 53.26 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है। रूट ने इंग्लैंड में 18 शतक और 27 अर्धशक भी लगाए हैं। इंग्लैंड में उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। इंग्लैंड के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा रन (892) ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं।
रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 133 टेस्ट की 244 पारियों में 50.16 की औसत और 56.45 की स्ट्राइक रेट से 11,236 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ वह अब तक 5 दोहरे शतक, 30 शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट 20 बार नाबाद भी रहे हैं।
पिछले मुकाबलों में नहीं चला रूट का बल्ला
रूट का पिछली 4 पारियों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 19 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 18 रन बनाकर रूट आउट हुए।