एशेज 2023: उस्मान ख्वाजा ने पिछली 4 पारियों में तीसरी बार बनाया 50+ स्कोर, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन उस्मान ख्वाजा ने शानदार अर्धशतक जमाया। सलामी बल्लेबाज ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह 23वां अर्धशतक रहा। ख्वाजा इंग्लैंड दौर पर अब तक 4 पारियों में 3 बार 50 से अधिक के स्कोर बना चुके हैं। आइए ख्वाजा की पारी और टेस्ट आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही ख्वाजा की पारी और साझेदारी
ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने पारी में 41.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 187 गेंद में शानदार 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी जमाए। ख्वाजा ने दूसरी पारी में 3 अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई। पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर के साथ 63, दूसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 60 और तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 64 रन जोड़े।
इंग्लैंड दौरे पर शानदार लय में नजर आ रहे हैं ख्वाजा
ख्वाज इंग्लैंड दौरे पर अब तक 4 पारियों (141, 65, 17, 77) में 3 बार 50 से अधिक के स्कोर पर चुके हैं। एशेज 2023 में रनों के मामले में ख्वाजा (300) पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट (174) हैं।
ख्वाजा के टेस्ट करियर पर एक नजर
36 साल के ख्वाजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से अब तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं। 111 पारियों में वह अब तक 48.08 की औसत और 49.44 की स्ट्राइक रेट से 4,808 रन बना चुके हैं। वह 23 अर्धशतकों के अलावा 15 शतक भी जमा चुके हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 195 रन का है। वह अब तक 11 बार नाबाद रहते हुए 521 चौके भी जमा चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन?
विस्फोटक बल्लेबाज ख्वाजा का टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैचों में 42.21 की औसत और 44.97 की स्ट्राइक रेट से 1,182 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह उनका 5वां अर्धशतक है। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 4 शतक भी जमा चुके हैं। इंग्लैंड की धरती पर वह मेजबानों के खिलाफ 1 शतक जमा चुके हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
लॉर्ड्स टेस्ट में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में खड़ी नजर आ रही है। चौथे दिन खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में उसकी बढ़त 290 रनों के पार पहुंच चुकी है, जबकि अब भी उसके हाथ में 5 विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 325 रन ही बना पाई थी। पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।