Page Loader
पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज के नाम रहा दूसरा दिन, ब्रैथवेट-तेजनारायण ने जमाए शानदार शतक 
क्रैग ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ZimCricketv)

पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज के नाम रहा दूसरा दिन, ब्रैथवेट-तेजनारायण ने जमाए शानदार शतक 

Feb 05, 2023
09:47 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के पहली पारी में 221 रन बना लिए हैं। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (116*) और तेजनारायण चंद्रपॉल (101*) ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए थे। दूसरे दिन केवल 38 ओवर का ही खेला हो पाया। आइए मैच के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी 

वेस्टइंडीज टीम ने पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी रखा। ब्रैथवेट और तेजनारायण ने मैदान के चारों ओर शॉट खेलते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के गेंदबाजों और फील्डर्स को जमकर छकाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 537 गेंदों में 221* रनों की मैराथन साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूती दी। दमदार शुरुआत के बाद मेहमान टीम अब मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।

रिपोर्ट

ब्रैथवेट ने जमाया टेस्ट करियर का 12वां शतक 

ब्रैथवेट ने 47.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 246 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली। 30 वर्षीय बल्लेबाज के टेस्ट क्रिकेट करियर का ये 12वां शतक रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 157 टेस्ट पारियों में 35.65 की औसत से 5,205 रन बना लिए हैं। 212 के उच्चतम स्कोर के साथ इस बल्लेबाज के नाम एक दोहरा और 28 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

रिपोर्ट

तेजनारायण ने जमाया पहला टेस्ट शतक 

26 वर्षीय तेजनारायण ने 34.71 की स्ट्राइक रेट से 291 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। तेजनारायण तीन टेस्ट में अब तक 65.525 की औसत से 261 रन बना चुके हैं। आपको बता दें कि तेजनारायण वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अपने पिता की तरह ही यह बल्लेबाज लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है।

रिपोर्ट

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने फिर किया निराश 

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने लगातार दूसरे दिन अपने प्रदर्शन से निराश किया। पहले दिन 51 ओवर और दूसरे दिन 38 ओवर का खेल होने के दौरान टीम का कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया। कप्तान क्रेग इर्विन ने पारी में पांच गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सभी खाली हाथ रहे। विक्टर विक्टर न्याउची 21 ओवर फेंकने और 53 रन लुटाने के बाद खाली हाथ रहे। इसी प्रकार ब्रेंडन मावुटा ने 19 ओवर में 53 रन लुटाए।