एशेज 2023: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, ऐसा रहा चौथा दिन
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 114/4 का स्कोर बना लिया है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर बेन स्टोक्स (29*) और बेन डकेट (50*) मौजूद हैं। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रनों की दरकार है, जबकि उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
कल के स्कोर 130/2 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आज उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका लगा। अच्छी फॉर्म में चल रहे ख्वाजा 77 रन बनाकर 187 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (34), ट्रेविस हेड (7), कैमरून ग्रीन (18) और एलेक्स कैरी (21) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 279 रन ही बना सकी।
ख्वाजा ने लगाया 23वां अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 187 गेंद में शानदार 77 रन बनाए, जिसमें 12 चौके भी शामिल थे। वह इंग्लैंड दौरे पर अब तक 4 पारियों में से 3 बार 50 से अधिक के स्कोर बना चुके हैं। उनके अब टेस्ट करियर में 48.08 की औसत के साथ 4,808 रन हो चुके हैं, जिसमें 195 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 शतक भी शामिल हैं।
ब्रॉड ने झटके 4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 65 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें ख्वाजा और हेड के रूप में प्रमुख विकेट शामिल थे। युवा तेज गेंदबाज जोश टंग ने अपने 20 ओवर में 54 रन देते हुए 2 विकेट लिए। ओली रॉबिंसन के खाते में भी 2 विकेट (2/48) आए। अनुभवी जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 सफलताएं हासिल की।
स्टार्क और कमिंस ने खराब की इंग्लैंड की शुरुआत
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जैक क्रॉली (3) के रूप में पहला झटका लग गया। अगले बल्लेबाज ओली पोप भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 3 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए। इसके बाद रूट (18) और हैरी ब्रूक (4) को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान स्टोक्स और डकेट ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।