
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 में अर्धशतक लगाकर सूर्यकुमार ने बनाए कई रिकॉर्ड
क्या है खबर?
तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया।
जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य को भारत ने सूर्यकुमार यादव (50*) और केएल राहुल (51*) के अर्धशतक की मदद से हासिल कर लिया।
इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय का यह आठवां अर्धशतक है।
उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
सूर्यकुमार ने लगाया आठवां अर्धशतक
जब भारत ने 17 के स्कोर पर विराट कोहली (3) के रूप में दूसरा विकेट खोया तब सूर्यकुमार क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की अटूट साझेदारी करके जीत में अहम भूमिका निभाई।
उपलब्धि
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार
साल 2022 में सूर्यकुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने 21 मैचों में 40.66 की औसत और 180.29 के शानदार स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन (689) को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने इस साल 63 चौके और 45 छक्के लगाए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
आंकड़े
पंत से आगे निकले सूर्यकुमार
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 32 मैचों में 39.04 की औसत और 173.35 की स्ट्राइक रेट से 976 रन हो गए हैं।
इस बीच उन्होंने रनों के मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है और वह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें पंत के नाम 60 मैचों में 934 रन हैं।
पहला टी-20
भारत ने आठ विकेट से जीता मैच
अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने महज नौ के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए केशव महाराज ने 35 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम का स्कोर 106/8 तक पहुंचाया। अर्शदीप ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में भारत ने रोहित (0) और कोहली (3) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। हालांकि, सूर्यकुमार (50*) और राहुल (51*) ने भारत की जीत सुनिश्चित की।