भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टी-20 में किन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छोड़ी छाप?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका की ओर से किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा और कौन कमजोर साबित हुए, आइए जानते हैं।
अर्शदीप सिंह ने दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच छूटने के बाद आलोचना का शिकार हुए अर्शदीप सिंह ने प्रोटियाज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। अर्शदीप पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर विरोधियों को बैकफुट पर धकेल दिया। अर्शदीप ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक (1), पांचवीं पर रिली रोसो (0) और छठी गेंद पर डेविड मिलर (0) को चलता किया। उन्होंने चार ओवर के स्पैल में केवल 32 रन दिए।
दीपक चाहर की शानदार वापसी
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी का जश्न मनाया। चाहर का एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद यह पहला मैच था। चाहर ने अपने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान तेंबा बावुमा (0) को इन-स्विंग पर बोल्ड किया। चाहर ने अपने दूसरे की तीसरी गेंद पर स्टब्स को अर्शदीप के हाथों कैच करवाकर चलता किया। चाहर ने अपने चार ओवर के स्पैल में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की। अश्विन ने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल आठ रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। इस मैच में अश्विन की इकॉनमी केवल दो की रही। हालांकि वे इस मैच में केवल कोई विकेट नहीं ले पाए। लेकिन अपनी किफायती गेंदबाजी से उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया।
केशव महाराज
केशव महाराज ने भारत के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। महाराज ने 117 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 41 रन (टी-20 में उच्चतम स्कोर) बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी जमाए। महाराज की पारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका 100 के पार पहुंचने में कामयाब हो सका, नहीं तो टीम की हालत और भी बुरी होती।
सूर्यकुमार ने फिर की बढ़िया बल्लेबाजी
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर भारत के लिए अपनी उपयोगिता साबित की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद सूर्या ने मोर्चा संभालते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में 50* रन बनाते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की। उन्होंने पारी में पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।