जसप्रीत बुमराह का विकल्प विश्व में कोई नहीं हो सकता- शेन वॉटसन
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह 'स्ट्रेस रिएक्शन' से परेशान चल रहे हैं। ऐसे में उनके आगामी टी-20 विश्व कप में खेलने को लेकर के अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि अगर बुमराह विश्व कप से बाहर हो जाते हैं, तो उनकी जगह टीम में कोई भी नहीं भर सकता है।
बयान
बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें- वॉटसन
शेन वॉटसन ने कहा कि अगर विश्व कप के लिए बुमराह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो भारत के लिए टूर्नामेंट जीतना मुश्किल होगा।
उन्होंने NDTV से कहा, "अगर बुमराह विश्व कप के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो भारत के लिए जीतना और भी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि बुमराह जितने उम्दा आक्रामक गेंदबाज हैं उतनी ही शानदार रक्षात्मक गेंदबाजी भी करते हैं। उनके पास अविश्वसनीय कौशल है और उनका न खेलना टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।"
बयान
बुमराह की जगह टीम में कोई नहीं भर सकता है- वॉटसन
वॉटसन का मानना है कि बुमराह की जगह टीम में कोई नहीं भर सकता है।
उन्होंने आगे कहा, "भारत की बात छोड़ो, दुनिया में भी बुमराह के रिप्लेसमेंट में नहीं मिलेगा। आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की ढूंढ़ना बहुत कठिन है। यह असली चुनौती होने जा रही है। अगर भारत टूर्नामेंट के आखिर तक पहुंचना चाहता है तो कुछ तेज गेंदबाजों को आगे बढ़कर चुनौती स्वीकार करनी होगी।"
पूर्व बयान
आधिकारिक घोषणा होने तक नहीं छोड़ूंगा उम्मीद- द्रविड़
इससे पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी स्पष्ट कर चुके हैं कि बुमराह अब तक विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं।
कोच द्रविड़ ने इस बारे में कहा था, "अगले कदम के लिए हम आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है। जब तक आधिकारिक तौर पर मुझे यह पता नहीं चल जाता कि वह बाहर हैं तब तक मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा।"
जानकारी
फिलहाल तीसरे सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले भारतीय हैं बुमराह
बुमराह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 60 मैचों में 20.22 की औसत से 70 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से नीचे (6.62) रहा है। वह भुवनेश्वर और युजवेंद्र चहल के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं।
विकल्प
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ये तेज गेंदबाजी विकल्प हैं मौजूद
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के रूप में तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इनमें से भुवनेश्वर की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
वहीं अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। हर्षल चोट से वापसी करने के बाद अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं।
स्टैंडबाई में शमी और दीपक चाहर के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज हैं।
पोल