Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
28 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

Sep 27, 2022
11:10 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज को जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार है। भारत अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 विश्व कप से पहले यह तैयारियों के लिहाज से दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण सीरीज रहने वाली है। इस बीच आगामी सीरीज में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रोहित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं रोहित

रोहित शर्मा ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 362 रन बनाए हैं। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। बता दें रोहित ने इससे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हुए हैं। रोहित ने अपने टी-20 करियर में कुल 10,544 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में आरोन फिंच (10,759) को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।

कोहली

भारतीय जमीं पर 1,500 रन पूरे कर लेंगे कोहली

विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50.83 की औसत और 138.06 की स्ट्राइक रेट से 3,660 रन बनाए हैं। वह रोहित (3,694) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली ने भारतीय जमीं पर खेलते हुए 53.42 की औसत से 1,496 रन बना लिए हैं। वह भारत में खेलते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं।

आंकड़े

डिकॉक और मिलर पूरे कर सकते हैं 2,000 रन

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 1,894 रन बनाए हैं। वहीं अनुभवी डेविड मिलर ने अब तक 1,903 रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों के पास 2,000 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके अलवा डिकॉक और मिलर के पास रनों में मामले में जेपी डुमिनी से आगे निकलने का मौका होगा। बता दें डुमिनी फिलहाल सर्वाधिक रन (1,934) वाले दक्षिण अफ्रीकी हैं।

उपलब्धि

चहल और एनगिडी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 85 विकेट लिए हैं और वह भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं। वह भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा चहल, सईद अजमल (85), उमर गुल (85) और आदिल राशिद (87) से आगे निकल सकते हैं। लुंगी एनगिडी ने 30 मैचों में 49 विकेट ले लिए हैं। वह विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे।